19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूड लैब को मिली वन स्टार रेटिंग ….तसवीर है

वरीय संवाददाता, रांचीआरसीएच परिसर, नामकुम स्थित राज्य के एकमात्र फूड टेस्टिंग लैब (खाद्य जांच प्रयोगशाला) को सिंगल स्टार रेटिंग मिली है. नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिएशन ऑफ लैब ने यह रेटिंग दी है. इससे पहले फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआइ) ने प्रयोगशाला का निरीक्षण किया था. इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही यह […]

वरीय संवाददाता, रांचीआरसीएच परिसर, नामकुम स्थित राज्य के एकमात्र फूड टेस्टिंग लैब (खाद्य जांच प्रयोगशाला) को सिंगल स्टार रेटिंग मिली है. नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिएशन ऑफ लैब ने यह रेटिंग दी है. इससे पहले फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआइ) ने प्रयोगशाला का निरीक्षण किया था. इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही यह रेटिंग दी गयी है. प्रयोगशाला के लिए जरूरी उपकरण व अन्य प्रावधान सहित सुधार के अन्य उपायों के बाद रेटिंग दो-तीन-चार के बाद फाइव स्टार तक पहुंचेगी. बहरहाल शुरुआत में मिली वन स्टार रेटिंग को पदाधिकारी उपलब्धि मान रहे हैं. केंद्र सरकार ने पहले ही प्रयोगशाला के आधुनिकीकरण के लिए राज्य सरकार को 12 करोड़ रुपये दिये हैं. यह रकम 12 वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के दौरान खर्च की जानी है. गौरतलब है कि भारतीय रेल ने भी राज्य सरकार के साथ करार किया है, जिसके तहत रेलवे अपने खाद्य सैंपल की जांच राज्य प्रयोगशाला में करायेगा. इसके लिए फीस तय है. इधर कुछ माह पहले हुए इस करार के बाद रेलवे ने अब तक कोई सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा है.दो नयी प्रयोगशालाराज्य सरकार ने अब रांची के अलावा धनबाद व डालटेनगंज में भी खाद्य जांच प्रयोगशाला बनाने का निर्णय लिया है. प्रयोगशाला कब तक बनेगा, इसका समय निर्धारण नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें