17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठिन परिश्रम और अभ्यास से आती है उत्कृष्टता

फोटो सुनील – उर्सुलाइन इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मना वार्षिकोत्सव- छात्राओं ने सुनी प्रेरक बातें, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी लिया ‘ग्रैंड एनुअल मीट’ का आयोजन संवाददाता, रांची उर्सुलाइन इंटर कॉलेज में शुक्रवार को ‘ग्रैंड एनुअल मीट’ का आयोजन हुआ. इसमें शिक्षा सचिव आराधना पटनायक, माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक आभा कुसुम तिर्की, क्षेत्रीय […]

फोटो सुनील – उर्सुलाइन इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मना वार्षिकोत्सव- छात्राओं ने सुनी प्रेरक बातें, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी लिया ‘ग्रैंड एनुअल मीट’ का आयोजन संवाददाता, रांची उर्सुलाइन इंटर कॉलेज में शुक्रवार को ‘ग्रैंड एनुअल मीट’ का आयोजन हुआ. इसमें शिक्षा सचिव आराधना पटनायक, माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक आभा कुसुम तिर्की, क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशक पोलिकार्प तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव चरण मरांडी, फादर अशोक कुजूर व अन्य ने जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने के टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और सतत अभ्यास से उत्कृष्टता आती है. यह किस्मत का परिणाम नहीं है.ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करेंमुख्य अतिथि आराधना पटनायक ने कहा कि युवाओं में असीमित ऊर्जा होती है. वे अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करें. इसे सकारात्मक कार्यों में लगायें. दुनिया को खुशहाल बनायें. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव चरण मरांडी ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य की पहचान व समय का सदुपयोग आवश्यक है. साकार हुआ सपनाप्राचार्य सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस ने कहा कि कॉलेज खोलना उनका सपना था, जो साकार हुआ है. आज यहां चार हजार छात्राएं अपना भविष्य संवार रही हैं. सोनी मेहता, मौमिता चक्रवर्ती, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा सनोबर एहसान, गुलअफशा परवीन व गोल्डी भगत ने भी अपने विचार व्यक्त किये. .सिर पर कचरा लिये फिरना बेवकूफीफादर अशोक कुजूर ने ‘पेरेटो सिद्धांत’ के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हम में से ज्यादातर लोग अपनी 20 प्रतिशत क्षमता का उपयोग कर 80 प्रतिशत परिणाम हासिल करते हैं. बाकी लोग 80 फीसदी क्षमता के उपयोग से मात्र 20 प्रतिशत परिणाम हासिल करते हैं. मोबाइल, फेसबुक, इंटरनेट आदि पर 80 फीसदी ऊर्जा खर्च करने का कोई औचित्य नहीं. क्रोध, ईर्ष्या, कुंठा जैसे कचरे को अपने सिर पर लिये फिरना भी बेवकूफी है. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इस मौके पर छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्र्रस्तुत किये. छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य, मंगलाचरण, एकांकी (गलत बातों से मुक्ति), राजस्थानी नृत्य, अंब्रेला डांस, नागपुरी गीत, स्कॉटिश डांस, रिमिक्स डांस व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें