संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य महिला आयोग में बुधवार को 16 मामलों की सुनवाई हुई. इनमें से दो मामलों का निष्पादन कर दिया गया. अन्य मामलों की सुनवाई अब अगली तिथि को होगी. अधिकांश मामले पति-पत्नी के झगड़े और आपसी मनमुटाव से जुड़े थे. ये सभी मामले रांची जिले से संबंधित थे. बुधवार को मामलों की सुनवाई आयोग की अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदस्य शबनम परवीन और किरण कुमारी ने की. दोनों सदस्यों ने पति-पत्नी के बिगड़ते रिश्तों को बेहतर करने का सुझाव दिया और कई मामलों में पीडि़त पक्ष ने पति के साथ रहने का वादा भी किया.चिकित्सक पति पर लगा था आरोपएक मामले में चिकित्सक पति पर पत्नी ने यह आरोप लगाया था कि पति का संबंध दूसरी महिला के साथ है, लेकिन पीडि़ता अपने पति के साथ रहना चाहती है. आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों की बात सुनी और उन्हें एक साथ रहने का आदेश दिया. पीडि़ता अब अपने ससुराल में रहने को तैयार है. वहीं एक अन्य मामले में पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था. इस मामले में पत्नी ने अपने पति का संबंध दूसरी महिला के साथ होने का भी आरोप लगाया था. दोनों एक दूसरे का साथ संबंध विच्छेद करना चाहते हैं. मामला फिलहाल कोर्ट में है. आयोग ने न्यायालय में लंबित मामले के मद्देनजर पीडि़ता के आवेदन पर बाद में सुनवाई की बात कही. पीडि़त महिला को आश्वासन दिया गया कि वह न्यायालय का फैसला आने तक इंतजार करे.
BREAKING NEWS
महिला आयोग में 16 मामलों की सुनवाई हुई
संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य महिला आयोग में बुधवार को 16 मामलों की सुनवाई हुई. इनमें से दो मामलों का निष्पादन कर दिया गया. अन्य मामलों की सुनवाई अब अगली तिथि को होगी. अधिकांश मामले पति-पत्नी के झगड़े और आपसी मनमुटाव से जुड़े थे. ये सभी मामले रांची जिले से संबंधित थे. बुधवार को मामलों की सुनवाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement