13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…विकास की राजनीति से बदलेगी क्षेत्र की तसवीर : कमलेश

12 हुसपीएच 01…दौरे के क्रम में राकांपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह व अन्य. हैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद विस क्षेत्र से राकांपा प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को हैदरनगर प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र कुड़वा, नोखिला, मोकहर, नावाडीह, हेमजा गांव का दौरा किया. कहा कि विकास की राजनीति से हुसैनाबाद व हरिहरगंज की तसवीर […]

12 हुसपीएच 01…दौरे के क्रम में राकांपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह व अन्य. हैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद विस क्षेत्र से राकांपा प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को हैदरनगर प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र कुड़वा, नोखिला, मोकहर, नावाडीह, हेमजा गांव का दौरा किया. कहा कि विकास की राजनीति से हुसैनाबाद व हरिहरगंज की तसवीर बदलेगी. पिछले पांच वर्ष में क्षेत्र का क्या विकास हुआ, यह लोग अच्छी तरह जानते हैं. सिर्फ पुरंदर बिगहा के आसपास विकास हुआ. श्री सिंह ने कहा कि जीरो आरडी नहर का शिलान्यास उन्होंने कराया था. सरकार गिर जाने की वजह से कार्य अधूरा रह गया. जनता का आशीर्वाद मिला, तो जपला जिला, ऊपरी नहर का निर्माण, जपला का आइटीआइ को चालू कराने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिपरा, हैदरनगर व मोहम्मदगंज के बाद दंगवार को प्रखंड, हरिहरगंज व हैदरनगर को नगर पंचायत क्षेत्र का दर्जा दिलाने का कार्य किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी व मदरसों को सरकारी मान्यता दिलायेंगे. मौके पर जीमल अहमद खां, जिलानी अंसारी, मनान खां, सैयद वसीम अहमद, अनीश खां, साकिब अली, जाफर इमाम, नवाजिश खां, हाजी असलम खां, साबित खां, मो मूसा खां, इरशाद अंसारी, अफरोज अंसारी, भोलू खां, अरशुद्दीन खां, कालिया जी, यूनुस खां, आलिम अंसारी, हाफिज अबरार आलम, पप्पू सिंह, हीरा सिंह, ज्याउद्दीन खां, जयप्रकाश सिंह, अनिल चंद्रवंशी, रामचंद्र चौधरी, बिंदेश्वरी यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें