10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ दो गिरफ्तार

गश्ती : सिलादोन में पुलिस को मिली सफलताखदेड़ कर पकड़े गये दोनोंहवलदार पुत्र है एक आरोपीहटिया . तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सिलादोन निवासी आफताब आलम उर्फ पप्पू एवं जहीर खान को गश्ती के दौरान मैनोगढ़ा के पास से सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में तुपुदाना ओपी के जमादार सुकर टोप्पो ने बताया […]

गश्ती : सिलादोन में पुलिस को मिली सफलताखदेड़ कर पकड़े गये दोनोंहवलदार पुत्र है एक आरोपीहटिया . तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सिलादोन निवासी आफताब आलम उर्फ पप्पू एवं जहीर खान को गश्ती के दौरान मैनोगढ़ा के पास से सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में तुपुदाना ओपी के जमादार सुकर टोप्पो ने बताया कि सोमवार को गश्ती पर थे. इसी दौरान मैनोगढ़ा के समीप दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखे. पुलिस की गाड़ी रूकते ही दोनों भागने लगे. उन्हें खदेड़ कर पकड़ा लिया. तलाशी के क्रम में उनके पास से चाकू एवं एयर पिस्टल बरामद हुआ. पूछताछ में दोनों ने बताया कि हथियार के बल पर वे लोग लूटपाट करते थे. पुलिस के अनुसार, आफताब आलम उर्फ पप्पू के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज हैं. वह जेल भी चुका है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. आफताब आलम के पिता जैप में हवलदार हैं. दुष्कर्म का आरोप, प्राथमिकी दर्जहटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़कोचा नायक टोली निवासी एक युवती ने मौसीबाड़ी निवासी भदरू साहू पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के अनुसार, शादी के नाम पर भदरू ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. वह कई बार गर्भवती हुई. शादी के लिए जब भी दबाव बनाया जाता, तो वह टालमटोल करता था. इसी बीच भदरू ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली. इस संबंध में हटिया डीएसपी निशा मुर्मू के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी भदरू साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें