रांची: रांची की सड़कों के किनारे हरी घास व फूलों के पौधे लगाये जायेंगे. वन विभाग ने सौंदर्यीकरण योजना के तहत सड़कों को सजाने व वृक्षारोपण की योजना बनायी है. वन विभाग द्वारा हरमू बाईपास, हरमू कॉलोनी, कडरु कॉलोनी, रांची रेलवे स्टेशन, रिनपास, बीएयू कैंपस, एनआरएचएम कार्यालय नामकुम, आर्मी कैंट, साइंस सेंटर, हरमू पुल व आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की योजना बनायी है.
रांची के डीएफओ राजीव लोचन बक्शी ने बताया कि शहर को सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिए सड़कों के किनारे खाली जगहों पर घास बिछायी जायेगी. साथ ही छोटे-छोटे प्लांट भी लगाये जायेंगे. इसे तीन फीट के लोहे की ग्रिल से कवर किया जायेगा. वर्ष भर इनके रखरखाव की व्यवस्था भी की जायेगी. श्री बक्शी ने रांची वासियों को इस अभियान में सहयोग की अपील की है.
यहां बिछेगी घास
हिनू चौक से बिरसा चौक
करमटोली से बूटी मोड़
डोरंडा
हाईकोर्ट व जैप के आसपास
आदिवासी छात्रावास व सीएम आवास के आसपास
स्टेट गेस्ट हाउस
अपने नाम से पेड़ लगायें
वन विभाग की ओर से रांची वासियों को अपने नाम से पेड़ लगाने का अवसर दिया जा रहा है. 23 जून को जगन्नाथपुर मंदिर से सांई मंदिर पुंदाग के बीच सड़क के दोनों किनारे वृक्षारोपण किया जायेगा. रांची के डीएफओ राजीव लोचन बक्शी ने बताया कि दिन के 10 बजे से एक बजे तक यह अभियान चलेगा. इस दौरान जो लोग भी पेड़ लगायेंगे. वहां नाम की पट्टी भी लगेगी. पौधे वन विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. विभाग द्वारा एक पेंटर को रखा जायेगा. पौधा लगाने वाले को नाम लिखने का शुल्क देना होगा, जो दस से बीस रुपये के बीच होगा.