रांची: सलाहकार के विजय कुमार ने मंगलवार को सभी डीसी-एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कही. उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि जो भी ठेकेदार नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों को डेढ़ माह के भीतर नहीं पूरा करते हैं, उन्हें ब्लैक लिस्टेड करें.
सभी एसपी से नक्सलियों के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान को तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास के साथ-साथ नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बाद ही हम सफल हो सकते हैं.
वीडियो कांफ्रेंसिंग में विजय कुमार के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव संतोष सत्पथी, सीआरपीएफ के आइजी एमवी राव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.