रांची: धुर्वा स्टेडियम के समीप मंगलवार की शाम चंदन चौधरी की हत्या के आरोपी मुन्ना राय (32) पर कैलाश मंडल उर्फ छोटू और पप्पू यादव ने गोली चला दी. गोली उसकी जांघ में लगी है. उसे रिम्स में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार सेक्टर थ्री निवासी मुन्ना राय, पप्पू यादव और कैलाश मंडल उर्फ छोटू एक ही बाइक से धुर्वा के शर्मा मार्केट कपड़ा खरीदने जा रहे थे. स्टेडियम के पास मुन्ना लघुशंका के लिए बाइक से उतरा.
इस बीच कैलाश मंडल और पप्पू राय ने उस पर दो गोली चलायी. एक गोली उसे नहीं लगी, जबकि दूसरी गोली उसकी जांघ में लग गयी. गोली लगने के बाद वह भागते हुए प्लांट अस्पताल में चला गया. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना धुर्वा पुलिस को दी. धुर्वा पुलिस ने उसे रिम्स में भरती कराया.