19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

64 दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी होंगे मैदान में

2005 में हुए चुनाव में 50 और 2009 में 64 दलों ने दिये थे उम्मीदवारवरीय संवाददाता, रांची राज्य में 81 सीटों के लिए होनेवाले चुनावी दंगल में दस-बीस नहीं, बल्कि 64 से अधिक राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में होंगे. दलों के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरेंगे. चुनाव आयोग […]

2005 में हुए चुनाव में 50 और 2009 में 64 दलों ने दिये थे उम्मीदवारवरीय संवाददाता, रांची राज्य में 81 सीटों के लिए होनेवाले चुनावी दंगल में दस-बीस नहीं, बल्कि 64 से अधिक राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में होंगे. दलों के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरेंगे. चुनाव आयोग के पास कराये गये पंजीयन के अनुसार झारखंड के विधानसभा चुनाव में 64 दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. दलों के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय भी जनता से वोट मांगंेगे.हर चुनाव में बढ़ जाती हैं पार्टियांझारखंड में होने वाले हर विधानसभा चुनाव में दलों की संख्या बढ़ जाती है. वर्ष 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में भी 50 दलों और 2009 में 54 दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. वर्ष 2005 में दस दलों के प्रत्याशी सीट निकालने में सफल हो गये थे. जबकि 2009 में हुए चुनावों में 12 दलों के उम्मीदवारों ने विजयी पताका लहराया था. दोनों ही बार निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव जीत कर सदन पहुंचे थे. 2005 में तीन और 2009 में दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था. चुनावी अखाड़े में होंगे छह राष्ट्रीय और 58 क्षेत्रीय पार्टियों के प्रत्याशीझारखंड के चुनाव में छह राष्ट्रीय दल उम्मीदवार उतारेंगे. जबकि 58 दल क्षेत्रीय दल विभिन्न सीटों पर अपने प्रत्याशी देंगे. राष्ट्रीय दलों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, बहुजन समाज पार्टी व नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को शामिल किया गया है. वहीं क्षेत्रीय दलों में जदयू, झामुमो, राजद, झाविमो, आजसू, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक, आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस, झारखंड जनाधिकार मोरचा, झारखंड जनाधिकार मंच, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेननिस्ट)(लिब्रेशन), जद (एस), रालोद, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, यूनाइटेड गोअंस डेमोक्रेटिक पार्टी, आदिवासी छात्र संघ, अखिल भारत हिंदू महासभा, अपना दल, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक (एस), ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, आमरा बंगाली, भारतीय मोमिन फ्रंट, बोल्शेविक पार्टी ऑफ इंडिया, इंडियन जस्टिस पार्टी, झारखंड दिशोम पार्टी, जय जवान जय किसान मजदूर कांग्रेस, झारखंड की क्रांतिकारी पार्टी, जवान किसान मोरचा, झारखंड पार्टी (होरो), झारखंड पार्टी (एनोस), झारखंड पार्टी (नरेन), झारखंड पीपुल्स पार्टी, जनता पार्टी, जयप्रकाश जनता दल, झारखंड वनांचल कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी, लोकतांत्रिक जन समता पार्टी, मोमिन कांफ्रें स, मार्कसिस्ट को-ऑर्डिनेशन, नेशन लोकतांत्रिक पार्टी, प्राउटिस्ट सर्व समाज, राष्ट्रीय लोक सेवा मोरचा, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय समानता दल, समता पार्टी, समाजवादी जनता पार्टी (राष्ट्रीय), सोशलिस्ट पार्टी (लोहिया), सदान विकास पार्टी एवं समाजवादी जन परिषद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें