19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले 40, भाकपा 23 व माकपा 12 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

फिर नहीं बन पायी वाम एकता कई सीटों पर दोस्ताना संघर्ष की उम्मीद मनोज सिंह, रांचीराज्य के वाम दलों में एकता का प्रयास विफल होता दिख रहा है. हालांकि अभी भी वाम दल एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे की सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर […]

फिर नहीं बन पायी वाम एकता कई सीटों पर दोस्ताना संघर्ष की उम्मीद मनोज सिंह, रांचीराज्य के वाम दलों में एकता का प्रयास विफल होता दिख रहा है. हालांकि अभी भी वाम दल एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे की सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. माकपा ने 12 तथा भाकपा ने 23 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिये हैं. माले 40-41 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. एक और दो नवंबर को माले कार्यकारिणी की बैठक है. इसमें प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप दिया जायेगा. भाकपा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी अतुल कुमार अंजान और एबी बर्द्धन ने रांची में वाम एकता की बात कही थी. इसके लिए गंभीर प्रयास करने की बात कही थी, लेकिन यह सफल नहीं हो सका है.माकपा के प्रत्याशी हटिया : सुभाष मुंडा, महेशपुर : एमलिना सोरेन, पाकुड़ : कृष्णकांत मंडल, महगामा : अशोक साह, राजमहल : रफीकुल आलम, बरहेट : सनातन मुरमू, लिट्टीपाड़ा : देवेंद्र देहरी, सिल्ली : रंगोवती देवी, बहरागोड़ा : सपन महतो, चतरा : नरेश भारती, सिंदरी: संतोष महतो, झरिया : नंदलाल पासवान, चतरा : रमेश भारती.भाकपा के प्रत्याशी बड़कागांव : रमेंद्र कुमार, सिमरिया : विनोद बिहारी पासवान, रामगढ़ : प्रो वीएन ओहदार, बेरमो : आफताब आलम, बोकारो : राजेंद्र यादव, डुमरी : नुन चंद महतो, नाला : कन्नाहइ माल पहाडि़या, सारठ : भांगेश्वर महतो, शिकारीपाड़ा : सेन जोंस मुर्मू, जामा : जोशिला मुर्मू, हजारीबाग सदर : रजी अहमद, बरकट्ठा : महादेव राम, बहरागोड़ा : रतन महतो, घाटशिला : दुलाल चंद हांसदा, जुगसलाई : रमेश मुखी, बरही : मंजू गौतम, पांकी : मनाजरुल हक, डालटेनगंज : जितेंद्र कुमार सिंह, भवनाथपुर : रामेश्वर प्रसाद अकेला, बिशुनपुर : विश्वनाथ उरांव, गुमला : विनोद केरकेट्टा, कांके : सूबेदार राम, मनिका : गणेश भगत. एक-दो को माले कार्यकारिणी की बैठकभाकपा (माले) कार्यकारिणी की बैठक एक व दो नवंबर को रांची में होगी. इसमें राष्ट्रीय सचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी शामिल होंगे. इसमें विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा होगी. इसमें प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप दिये जाने की उम्मीद है. पार्टी करीब 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वाम दलों से समझौते के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.माकपा सेंट्रल कमेटी की बैठक शुरूदिल्ली में माकपा सेंट्रल कमेटी की बैठक हुई है. इसमें हिस्सा लेने के लिए राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी दिल्ली गये थे. सेंट्रल कमेटी ने पहले ही राज्य में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति दे दी है. सेंट्रल कमेटी की बैठक में चतरा सीट के प्रत्याशी के नाम पर भी मुहर लगेगी.भाकपा के साथ एक सीट पर संघर्ष है. भाकपा की केंद्रीय कमेटी ने बहरागोड़ा सीट छोड़ने के लिए राज्य कमेटी को कहा है. लेकिन, राज्य कमेटी ने अब तक घोषणा नहीं की है. उम्मीद है राज्य कमेटी केंद्रीय कमेटी का आदेश मानेगी. प्रफुल लिंडा, माकपा हम तालेमल के पक्षधर हैं. लेकिन, कुछ वाम दल यूपीए फोल्डर में रास्ता तलाश रहे हैं. तालमेल होगा तो कुछ सीटों पर समझौता करना होगा. लेकिन, वे ऐसा नहीं करना चाहते हैं. सभी ओर से सहमति बने तो हम साथ लड़ने को तैयार हैं.भुवनेश्वर केवट, प्रवक्ता, मालेमासस और माकपा से तालमेल की स्थिति है. माले से बात हो रही है. हमारी कोशिश है कि वाम एकता एक मजबूत विकल्प के रूप में सामने आये. जनता का यूपीए व एनडीए से विश्वास उठ गया है. भुवनेश्वर मेहता, राज्य सचिव, भाकपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें