तसवीर विमल देव – खेती समेत अन्य कायार्ें में दक्ष 36 कारीगरों को मिला सम्मान-गांवों में एक्यूमेशन सेंटर खोलने का दिया निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीगांव-गांव में कौशल विकास का कार्य होगा. गांव के हर घर में छोटे-छोटे उद्यमी तैयार किये जायेंगे, ताकि गांव के बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े. उक्त बातें केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने मंगलवार को कौशल विकास के तहत आयोजित शिल्पकार सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. मौके पर ही उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर गांव में एक्यूमेशन सेंटर खोलें. जितने भी ड्रॉप आउट बच्चे हैं, उन्हें चिह्नित कर स्कील्ड बनायें. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी, तो झारखंड के औद्योगिक घरानों से भी सहयोग मांगा जायेगा. श्री मिश्र ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष हो गये, लेकिन आज तक किसानों, कारीगरों के हुनर की उपेक्षा ही होती रही है. भारत की भौगोलिक स्थिति ही ऐसी है और इसी भूगोल में भारत को सोने की चिडि़या कही जाती थी. लेकिन, आज हमारा देश गरीबी रेखा से नीचे बसर करनेवाले देशों की श्रेणी में आ गया. यह केवल उपेक्षा की वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि लोगों में विश्वास पैदा करें, उन्हें प्रोत्साहित करें, तभी गांवों के लोगों में कार्य करने के प्रति उत्साह आयेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड संपदायुक्त है. इसका दोहन नहीं, बल्कि सदुपयोग करें. हर हाथ को काम मिलेगा, तभी देश की जनसंख्या अभिशाप नहीं वरदान साबित होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव सहयोग करेगी. उन्होंने विकास भारती द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना भी की. मौके पर उन्होंने सात लोगों को सम्मानित भी किया. इन दक्ष कारीगरों को शॉल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर उन्होंने सब से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की. कार्यक्रम में आरएसएस के क्षेत्रीय संघ चालक सिद्धनाथ सिंह व महादेव लकड़ा ने भी अपने विचार प्रकट किये. मौके पर भाजपा सांसद सह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सुदर्शन भगत, डॉ अजय कुमार, महादेव लकड़ा, जयनंदु, यशवंत गणवीर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. युवाओं को रोजगार से जोड़ें: अशोक भगतविकास भारती बिशुनपुर के सचिव अशोक भगत ने कहा कि राज्य में उग्रवाद को समाप्त करने की बात नहीं है, बल्कि उग्रवाद कैसे पनपता है, इस पर ध्यान दें. युवाओं से संवाद करें, उन्हें हुनर दें. कई बार सरकार इन्हें नौकरी देने की बात कहती है, पर कुछ को ही नौकरी मिल पाती है. युवाओं को रोजगार से जोड़ें, तभी राज्य का विकास संभव हो पायेगा.जिन कारीगरों को मिला सम्मान:बिरसी देवी, सुषमा कुजूर, संगीता भगत, बूंदी लकड़ा, शीला उरांव, शंभु राम टोप्पो, बीरबल भगत को केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने सम्मानित किया.
BREAKING NEWS
हरेक घर में उद्यमी तैयार होंगे : कलराज
तसवीर विमल देव – खेती समेत अन्य कायार्ें में दक्ष 36 कारीगरों को मिला सम्मान-गांवों में एक्यूमेशन सेंटर खोलने का दिया निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीगांव-गांव में कौशल विकास का कार्य होगा. गांव के हर घर में छोटे-छोटे उद्यमी तैयार किये जायेंगे, ताकि गांव के बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े. उक्त बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement