10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई चरणों में होता है मनोवैज्ञानिक परीक्षण

रांची. भारतीय रेलवे के विभिन्न बोर्ड द्वारा सहायक लोको पायलट (इलेक्ट्रिक व डीजल) पद की परीक्षा दो चरणों में संपन्न की जाती है. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण (साइको टेस्ट) का आयोजन किया जाता है. इसमें अभ्यर्थियों कीमानसिक योग्यता, एकाग्रता, धैर्य और उनके व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है. लिखित परीक्षा […]

रांची. भारतीय रेलवे के विभिन्न बोर्ड द्वारा सहायक लोको पायलट (इलेक्ट्रिक व डीजल) पद की परीक्षा दो चरणों में संपन्न की जाती है. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण (साइको टेस्ट) का आयोजन किया जाता है. इसमें अभ्यर्थियों कीमानसिक योग्यता, एकाग्रता, धैर्य और उनके व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षण कुशल मनोवैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा लिया जाता है. मूलत: इसके तहत एप्टीट्यूट टेस्ट लिया जाता है. क्या होता है टेस्ट मेंइस परीक्षण के तहत कुल छह प्रकार के टेस्ट लिये जाते हैं. प्रत्येक परीक्षण के लिए छात्रों को अलग-अलग प्रश्नपत्र बुकलेट के रूप में दिया जाता है. इसका उत्तर ओएमआर सीट पर अभ्यर्थियों को देना होता है. प्रश्नों की प्रकृति वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है. जवाब नीली स्याही वाली बॉल पेन से देना होता है. परीक्षण एक घंटे का होता है. इस परीक्षण के तहत मेमोरी टेस्ट, तालिका परीक्षण, घड़ी तालिका परीक्षण, ईंट परीक्षण, हां या नहीं टेस्ट व समानता परीक्षण को शामिल किया जाता है. ऐसे करें महत्वपूर्ण हिस्सों की तैयारीचित्र व संख्या स्मरण परीक्षण : इस परीक्षण में 21-21 के दो सेटों में कुल 42 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके लिए प्रत्येक सेट के लिए छह मिनट का समय निर्धारित होता है. परीक्षण के प्रश्न सेट में बायीं ओर 21 चित्र होते हैं और उसके सामने कोई एक अंक दिया रहता है. तीन मिनट में अभ्यर्थियों को यह याद रखना होता है कि चित्र किस विशेष अंक के सामने है. तीन मिनट की समय समाप्ति के बाद पन्ना पलट कर तीन मिनट के अंदर अपना उत्तर चित्र के सामने दिये गये चार विकल्पों में से चुनना होता है.स्मरण चित्र परीक्षण : इस मेमोरी टेस्ट के तहत दो सेट दिया जाता है. इसके लिए दो-दो मिनट का समय दिया जाता है. इसमें दो मिनट में 12 चित्रों को याद करना होता है. फिर दो मिनट के बाद पेज को पलट कर उन चित्रों के दिये गये चार विकल्पों में से सही चित्र का उत्तर देना होता है. तालिका परीक्षण : इस परीक्षण में एक तालिका पर आधारित 10 प्रश्न पूछे जाते हैं और इसके लिए 5 मिनट का समय निर्धारित रहता है. निर्धारित समय में प्रश्नानुसार उत्तर को अंकित करना होता है. इस टेबल में आने वाले कुछ महत्वपूर्ण शब्दों के अर्थ को समझना आवश्यक होता है. घड़ी तालिका परीक्षण : इसके तहत 20 प्रश्न पूछे जाते हैं और 10 मिनट का समय निर्धारित होता है. तालिका में घड़ी के चलने की दिशा को दक्षिणावर्त तथा विपरीत दिशा को वामावर्त कहा जाता है. परीक्षण में किसी अक्षर या संख्या के बायें तथा दायें का निर्धारण भी दक्षिणावर्त तथा वामावर्त के आधार पर किया जाता है.इसके अतिरिक्त समानता परीक्षण में ‘हां’ ‘न’ परीक्षण तथा 6 संख्या खोज परीक्षण भी होता है. इसमें अभ्यर्थियों के स्पीड के साथ-साथ एक्यूरेसी का भी परीक्षण किया जाता है. इसमें अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को जल्दी हल करने के लिए चारों उत्तरों को एक साथ रंगना चाहिए. इससे आपका स्पीड निश्चित रूप से बढ़ जायेगा. इन बातों का भी रखें ध्यानइसकी तैयारी के लिए छात्र किसी भी पुस्तक को आधार बनायें. अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें. अपनी एक्यूरेसी और स्पीड पर पकड़ बनायें. लिखित परीक्षा के अंक व साइको टेस्ट के अंक को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनता है, अत: लिखित परीक्षा पर भी ध्यान दें. परीक्षा के दौरान सवालों के जवाब देने के क्रम में गोला को अच्छी तरह रंगें. विशेषज्ञनागेंद्र सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें