10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस सप्ताह का ग्रह स्थिति

26 अक्तूबर से 01 नवंबरसप्ताह के आरंभ में चंद्रमा वृश्चिक राशि में, सूर्य, शुक्र, शनि तुला राशि में, बुध, राहु कन्या राशि में, वृहस्पति कर्क राशि में, मंगल धनु राशि में, केतु मिन राशि में है. …………………मेष : इस सप्ताह रोजगार व्यापार के क्षेत्र में लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कई लाभकारी अवसर मिलेंगे. युवाओं […]

26 अक्तूबर से 01 नवंबरसप्ताह के आरंभ में चंद्रमा वृश्चिक राशि में, सूर्य, शुक्र, शनि तुला राशि में, बुध, राहु कन्या राशि में, वृहस्पति कर्क राशि में, मंगल धनु राशि में, केतु मिन राशि में है. …………………मेष : इस सप्ताह रोजगार व्यापार के क्षेत्र में लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कई लाभकारी अवसर मिलेंगे. युवाओं को परीक्षा प्रतियोगिता में अनुकूल फल मिलेगा. बिजनेस में नयी योजना बनेगी, जो भविष्य में लाभदायक होगी. पर्सनल लाइफ : रोमांस के लिए समय बढि़या है. आप अपने पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बितायेंगे. अविवाहित हैं, तो विवाह होने का संयोग बनेगा. फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में कुछ समस्या का सामना करना पड़ेगा. माता-पिता या बुजुर्ग संबंधियों के कारण चिंता बनी रहेगी. आपको आंशिक संघर्ष झेलना पड़ सकता है. ………………….वृष मीडिया, प्रेस, स्पोर्ट्स के क्षेत्र में जुड़े लोगों के कैरियर में विशेष उन्नति होगी. उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है. उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. पर्सनल लाइफ : रोमांस के लिए समय अच्छा नहीं है. कोई पुराना प्रेम-प्रसंग सामने आयेगा. इससे मन विचलित होगा. पुरानी यादें ताजा हो जायंेगी. आपसी संबंध में तनाव होगा. फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में सुख-दु:ख की समानता रहेगी. रोग ऋण और शत्रु बाधा का सामना होगा. गृह, भूमि, वाहन संबंधी कार्य में परेशानी हो सकती है. …………………मिथुन कैरियर : इस सप्ताह कैरियर में समस्याएं व उलझने जरूर रहेगी, लेकिन अपना काम निकालने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. बिजनेस में साझेदारी व जोखिम भरे कार्य से दूर रहें. पर्सनललाइफ : रोमांस के लिए समय अनुकूल नहीं है. आपसी संबंधों में शक के कारण तनाव हो सकता है. वैवाहिक सुख में बाधा, भावनात्मक संपर्क में मार्मिक पीड़ा होगी. फैमिली लाइफ : पारिवारिक समस्या का समाधान मिलेगा. परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. शुभ मांगलिक कार्य संपन्न होगा. ……………………..कर्क कैरियर : कैरियर की दृष्टि से अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगी. स्टूडेंट्स पढ़ाई में ध्यान देना शुरू करेंगे. आप अपनी पसंद का काम करेंगे. सफलता की सीढि़या चढ़ना शुरू करेंगे. आप अपने बिजनेस को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता लाने का प्रयास करें. वार्ताओं, ई-मेल आदि के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को फोकस करने का प्रयास करें. प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है. फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में समस्याओं का हल ढूंढ़ पायेंगे. पारिवारिक जीवन में शांति और खुशियां बनाये रखने के लिए आप हर संभव प्रयास करेंगे. परिवार में मांगलिक कार्य होने का योग है. ……………………………..सिंह कैरियर : प्रोफेशन में आ रही बाधाएं दूर होगी. नये प्रोजेक्ट और संयुक्त उपक्रम की शानदार शुरुआत होगी. जो सफलता पूर्वक संपन्न होगा. ऑफिस में अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे. पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में बने रिश्तों का महत्व समझ कर उन्हें निभाना होगा. कोई आपके दिल के निकट आने वाला है, जो सदा आपके साथ रहेगा. रोमांस के लिए समय बढि़या है. फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में कई अनापेक्षित घटनाएं होने वाली हंै. आपको शुभ समाचार मिलेंगे और लाइफ भी इंज्वॉय करेंगे. नयी उपलब्धियों हासिल होगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. ……………………….कन्या कैरियर : कैरियर के क्षेत्र में संघर्षपूर्ण स्थिति बनेगी, जो आपके धैर्य की परीक्षा लेगी. जोखिम भरे कार्य से दूर रहें. रचनात्मक कार्यों, लेखन, साहित्य, कला, नृत्य,संगीत आदि क्षेत्र से जुड़े हैं, तो कठिन परिश्रम से सफलता मिलेगी. पर्सनल लाइफ : यदि कोई प्रेम प्रसंग चल रहा है, तो विवाह में परिणत होने की पूर्ण संभावना है. पहले से विवाहित हैं, तो आपसी संबंध में आंतरिकता बढ़ेगी. फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में सुख-दु:ख की समानता रहेगी. किसी परिजन का स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है. मांगलिक कार्य में व्यवधान, स्वजन-मित्रों से मनमुटाव होने का योग है. …………………..तुला कैरियर : सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े युवाओं का समय विशेष प्रगतिशील रहेगा. महत्वकांक्षा पूरी होगी. यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. बिजनेस में नयी योजना बनेगी. कुछ लोगों का विदेश यात्रा का अवसर मिलेगा. पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्या के समाधान की संभावना है. आप अपने पार्टनर के साथ अमोद-प्रमोद, भ्रमण-मनोरंजन, यात्राओं में समय व्यतीत करेंगे. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. फैमिली लाइफ : इस सप्ताह फैमिली लाइफ में स्वजन, मित्रों, रिश्तेदारों के आवागमन से हर्षोल्लास का वातावरण बनेगा. धार्मिक कार्य संपन्न होगा. मेल-जोल, भोज और समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा. …………………………..वृश्चिक कैरियर : कैरियर में बढि़या परफॉर्मेंस देंगे. धन संबंधी विषय, व्यक्तिगत संपत्ति, निधि एवं वित्त, प्रवृत्तियां जो आपकी जेब को प्रभावित करेगी. इससे आप वित्तीय समस्या के समाधान करने में समर्थ होंगे. उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स की इच्छा पूरी होगी. समय खुशी से व्यतीत होगा. फैमिली लाइफ : पारिवारिक जिम्मेदारियां निर्वाह करने में सक्षम होंगे. पारिवारिक जीवन में शांति और खुशियां बनाये रखने के लिए आप हर संभव प्रयास करेंगे. संतान पक्ष से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. ……………………..धनु कैरियर : कैरियर के क्षेत्र में प्रगति होगी. नये प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं. बिजनेस में ऑर्डर मिलने की संभावना है. नौकरी में अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. पर्सनल लाइफ : रोमांस के लिए समय अनुकूल है. किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. इससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा. अविवाहित हैं, विवाह का प्रस्ताव मिलने का योग है. फैमिली लाइफ : इस सप्ताह फैमिली लाइफ में परिजनों से प्यार तथा आनंद का अनुभव करेंगे. पारिवारिक कर्तव्य का पालन करने का भरपूर प्रयास करें. धार्मिक कार्य में खर्च बढ़ेगा. मानसिक शांति मिलेगी. …………………….मकर कैरियर : जो लोग क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें आगे बढ़ने के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. आर्थिक पक्ष सुधरेगा. नये कार्य की योजना बनेगी. पर्सनल लाइफ : यदि रोमांस पहले से चल रहा है और उसी के साथ जीवन का सुख खोज रहे हैं, तो इस समय आपको सफलता मिलेगी. कुछ लोगों का नया प्रेम प्रारंभ हो सकता है. फैमिली लाइफ : इस सप्ताह आपका फोकस फैमिली और उससे जुड़ी खुशियों पर रहेगा. परिजनों के साथ सामाजिक कार्यक्रम तथा डिनर पार्टी में जाने का मौका मिलेगा. परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे. ………………………कुंभ कैरियर : इस सप्ताह आपका दिमाग स्थिर नहीं रहेगा. वह कई दिशाओं में दौड़ेगा. नये प्रोजेक्ट, बिजनेस प्लान करेंगे. महत्वकांक्षा पूरी होगी. यदि नौकरी की तलाश में हैं, तो इसमें सफलता अवश्य मिलेगी. आय के कुछ नये साधन प्राप्त होंगे. पर्सनल लाइफ : आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होगी. पार्टनर के साथ कुछ भावनात्मक पल बितायेंगे. आपके संपर्क मधुर होंगे. अविवाहित हैं, तो विवाह का संयोग बनेगा. फैमिली लाइफ : इस सप्ताह पारिवारिक स्तर पर आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. किसी परिजन का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. पड़ोसियों से संबंध मधुर बनेंगे. परिवार में शुभ धार्मिक कार्य संपन्न होगा. ……………………………मीन कैरियर : युवा वर्ग के कैरियर के लिए समय बहुत अच्छा है. सिर्फ अपने फोकस को लक्ष्य से हटने न दें. वर्तमान नौकरी, व्यवसाय में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे. पर्सनल लाइफ : प्रेम प्रसंग में चली आ रही गलत फहमियां दूर होगी. अपने प्रेमी की भावनाओं का सम्मान करने के साथ ही एक ऐसा माहौल बनाने का चेष्टा करें कि आपका प्रेमी आपकी तरफ आकर्षित हुए बिना रह न सके. फैमिली लाइफ : घर-परिवार के मामलों को लेकर चिंता रहेगी. परिजनों की अपेक्षाओं को प्राथमिकता से पूरा करें. आपकी कार्य कुशलता की परिवार के सभी लोग प्रशंसा करेंगे. भाई-बहनों, संबंधियों और मित्रों के साथ आपके संबंध मधुर होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें