रांची: जीवन में छोटा प्रयास भी सफल होता है, पर इसे कभी छोटा नहीं समझना चाहिए. यह बातें श्री चित्रगुप्त कल्याण समिति, कडरू की ओर से डीएवी कपिलदेव परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित अतिथि विद्यालय के प्राचार्य एमके सिन्हा ने कही.
उन्होंने कहा कि आज मूल्य आधारित शिक्षा की जरूरत है. माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों का बेहतर परवरिश करें. बच्चों के जीवन में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. बच्चे भी अपने जीवन खूब तरक्की करें, पर जहां भी रहें, अपनी संस्कृति व अपने संस्कार को नहीं भूलें. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जीवन में समय का विशेष महत्व है. जिसने इसका महत्व समझा, वह महान बनता है. उन्होंने अपनी जापान यात्र से जुड़े कुछ अहम जानकारी दी, जिसे लोगों ने काफी सराहा. समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि कपिलदेव गिरी उपस्थित थे.
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के पाठ से हुई. हरि शंकर अंबष्ठ ने स्वागत भाषण व एएन संधवार ने समिति के क्रियाकलापों की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन अशोक तिवारी ने और धन्यवाद ज्ञापन दीपक कुमार सिन्हा ने किया. समारोह में गणमान्य लोग समेत बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे.