10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां लक्ष्मी और गणेश से मांगी समृद्धि

हर्षोल्लास से मनाया गया रोशनी का पर्व दीपावलीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदीपावली के अवसर पर गुरुवार को भक्तों ने देर शाम तक मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा-अर्चना की. पूजा की तैयारी में भक्त सुबह से ही लगे हुए थे. दिन भर की खरीदारी और पूजा की तैयारी के बाद लोगों ने शाम होते ही पूजा-अर्चना […]

हर्षोल्लास से मनाया गया रोशनी का पर्व दीपावलीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदीपावली के अवसर पर गुरुवार को भक्तों ने देर शाम तक मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा-अर्चना की. पूजा की तैयारी में भक्त सुबह से ही लगे हुए थे. दिन भर की खरीदारी और पूजा की तैयारी के बाद लोगों ने शाम होते ही पूजा-अर्चना आरंभ कर दी. ज्यादातर लोगों ने प्रदोष व वृष लग्न में पूजा की. विशेषकर व्यापारी वर्ग ने देर रात सिंह लग्न में पूजा-अर्चना की. सिंह लग्न में पूजा करने वालों ने देर रात 1.30 से पूजा अर्चना शुरू की. स्थिर लग्न वृष व प्रदोष काल में पूजा का विशेष महत्व होने की वजह से इस लग्न मेंे काफी भक्तों ने पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की. वृष लग्न शाम 7.02 से 8.57 बजे तक था. इस बार वृष लग्न के साथ अमृत व चल औघडि़या मुहूर्त भी मिल रहा था. इस लग्न में पूजा करने वाले भक्तों की संख्या भी काफी थी. पूजन के लिए वृश्चिक व सिंह लग्न को भी स्थिर लग्न माना गया था.पटाखों के साथ बच्चों ने की मस्तीशाम ढलते ही बच्चों ने पटाखों के साथ खूब मस्ती की. बच्चों को नुकसान न पहुंचे इसलिए उनके परिजन भी साथ नजर आ रहे थे. फूलझडि़यों से निकलने वाली रंगीन लाइट्स काफी आकर्षक लग रही थी. नये कपड़ों और रंगबिरंगी लाइट्स में छोटे बच्चे काफी सुंदर लग रहे थे. बाजारांे में उमड़ी भीड़ शहर के हर चौक-चौराहे पर फूल, पूजन सामग्री, फूल माला आदि बेचने वालों की भीड़ लगी हुई थी. पूजा की तैयारी को लेकर सुबह से ही बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी. भक्त पूजन सामग्री, फूल, फूल माला आदि खरीदने में व्यस्त दिखे. कमल फूल की काफी मांग देखी गयी. मेन रोड, अपर बाजार, रातू रोड, डोरंडा, लालपुर, कोकर, कचहरी, बूटी मोड़, बिरसा चौक, हिनू, सेक्टर टू धुर्वा व नामकुम सहित कई जगहों पर दीपावली का बाजार लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें