22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के व्यक्ति की मौत

चक्रधरपुर में बाइक सवार ने पैदल राहगीर को मारी टक्करसंवाददाता, चक्रधरपुर चक्रधरपुर आरइओ कार्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच-75 को जाम कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम करीब छह बजे रांची के नया […]

चक्रधरपुर में बाइक सवार ने पैदल राहगीर को मारी टक्करसंवाददाता, चक्रधरपुर चक्रधरपुर आरइओ कार्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच-75 को जाम कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम करीब छह बजे रांची के नया टोली डॉक्टर कॉलोनी निवासी राजेश फिलिक्स मिंज अपने दो पहिया वाहन से चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर जा रहा था. इस क्रम आरइओ कार्यालय समीप पोटका डाक बंगला निवासी लगभग 55 वर्षीय रतन स्वासी (पैदल घूम रहे थे) को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद दोनों सड़क पर बेहोश हो कर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को रेलवे अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान रतन स्वासी की मौत हो गयी, जबकि राजेश फिलिक्स मिंज गंभीर रूप से घायल हैं. राजेश के सिर समेत अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आयी है. राजेश वाइएमसीए पब्लिक स्कूल के शिक्षक है. रेलवे अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि राजेश की स्थिति गंभीर है. बेहतर इलाज की जरूरत है. वहीं, रतन की मौत होने की खबर मिलने पर भाजपा नेता जगन्नाथ दास के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने एनएच-75 को जाम कर दिया. लोगों ने कहा कि एनएच पर तेज गति वाहन चलाया जाता है. इस पर अंकुश लगाने के लिये प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें