इबोला प्रभावित देशों के यात्रियों का प्रवेश सीमितएजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिका ने इबोला वायरस के संक्रमण से प्रभावित तीन पश्चिम अफ्रीकी देशों के यात्रियों का प्रवेश सीमित सीमित करते हुए उनको देश के सिर्फ पांच बड़े एयरपोर्ट में से किसी एक में उतरने की अनुमति दी है. इन पांचों एयरपोर्ट पर इबोला वायरस के संक्रमण की जांच और कड़ी कर दी गयी है. अमेरिका के घरेलू सुरक्षा विभाग ने अपने नागरिकों को इस महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए लाइबेरिया, सियरा लियोन और गिनी से आनेवाले नागरिकों को सिर्फ न्यू यॉर्क के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट, न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट, वाशिंगटन डलेस एयरपोर्ट, अटलांटा एयरपोर्ट और शिकागो के ओ’हेयर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में से किसी एक में ही उतरने की अनुमति दी है. घरेलू सुरक्षा मंत्री जेह जॉनसन ने इसकी पुष्टि की. कहा कि इन एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य जांच की कड़ी व्यवस्था है और अतिरिक्त संसाधन भी मुहैया कराये गये हैं. कहा कि हम इन प्रतिबंधों को कार्यान्वित करने के लिए एयरलाइनों के साथ काम कर रहे हैं और यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि यात्रा संबंधी अधिक व्यवधान न हो. लाइबेरिया, सियरा लियोन और गिनी से अमेरिका आनेवाले लगभग 94 फीसदी यात्री इन पांच एयरपोर्ट पर ही उतरते हैं. एरियाना ग्रांड ने स्पेन का दौरा रद्द कियालंदन. हॉलीवुड की गायिका एरियाना ग्रांड ने इबोला वायरस के संक्रमण के डर से स्पेन का दौरा रद्द कर दिया है. फीमेल फर्स्ट की खबरों के मुताबिक, ‘प्राब्लम’ की हिटमेकर अपने एलबम का प्रचार करने के लिए स्पेन जाने वाली थीं, लेकिन इबोला वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते वह परेशान हो गयीं. पिछले दिनों खबर आयी कि स्पेन की नर्स टेरेसा रोमेरो को इबोला वायरस का संक्रमण हो गया. इसके बाद ग्रांड ने फिलहाल स्पेन का दौरा टालने का फैसला किया. क्यूबा ने भेजे 91 और डॉक्टर हवाना. डॉक्टर लियोनार्दो फर्नान्देज अक्सर उन देशों में जाते हैं, जहां प्राकृतिक आपदा या बीमारी का कहर टूटता है या फिर राजनीतिक उथलपुथल होती है. ऐसे समय पर क्यूबा के पूर्वी हिस्से में स्थित उनका अस्पताल प्रभावित देशों के मरीजों का इलाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ता. देश की विदेश नीति के तहत मंगलवार को डॉक्टर फर्नान्देज अपने साथ क्यूबा के 90 अन्य चिकित्सा कर्मियों को लेकर गिनी और लाइबेरिया की ओर रवाना हो गये, जहां इबोला वायरस का कहर टूटा है.
BREAKING NEWS
महज पांच अमेरिकी एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति
इबोला प्रभावित देशों के यात्रियों का प्रवेश सीमितएजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिका ने इबोला वायरस के संक्रमण से प्रभावित तीन पश्चिम अफ्रीकी देशों के यात्रियों का प्रवेश सीमित सीमित करते हुए उनको देश के सिर्फ पांच बड़े एयरपोर्ट में से किसी एक में उतरने की अनुमति दी है. इन पांचों एयरपोर्ट पर इबोला वायरस के संक्रमण की जांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement