इंट्रो::::धनतेरस की पूर्व संध्या और हरियाणा-महाराष्ट्र्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद शेयर बाजार ने जोरदार तरीके से जश्न मनाते हुए तेजी दिखायी है. तेजी तो सोने में भी आयी है. शनिवार को प्रति 10 ग्राम सोने में 160 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी थी, लेकिन डॉलर के कमजोर होने, वैश्विक स्तर पर संकेतों में सुधार और घरेलू मांग बढ़ने से सोना-चांदी के बाजार में रौनक लौट आयी. सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 75 रुपये और चांदी में 225 रुपये की तेजी आयी. जबकि सीबीआइ द्वारा कार्रवाई किये जाने के लिए जेएसपीएल के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गयी. एजेंसियां, मुंबईदिवाली और धनतेरस की पूर्व संध्या पर सोमवार को बाजार खासा उत्साहित दिखा. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के घोषित नतीजे के एक दिन बाद शेयर बाजार ने जोरदार तरीके से जश्न मनाया. इसके अलावा डीजल नियंत्रणमुक्त होने और गैस की कीमत बढ़ने की वजह से बाजार ने शानदार तेजी दिखायी. सेंसेक्स और निफ्टी 1.25 फीसदी से ज्यादा उछले. छोटे और मझौले शेयरों ने भी अपना दमखम दिखाया.321 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ बाजार : अंत में बीएसइ का 30 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 321 अंक यानि 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 26430 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसइ का 50 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक यानि 1.3 फीसदी की उछाल के साथ 7879.4 के स्तर पर बंद हुआ है. टाटा मोटर्स समेत बड़ी कंपनियों के शेयर में उछाल : सोमवार के कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, हिंडाल्को, बीपीसीएल, डीएलएफ, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयर 5.7-2.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए. मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, सिंफनी, एसकेएस माइक्र ोफाइनेंस, जिंदल सॉ और टीवीएस मोटर सबसे ज्यादा 12.6-6.5 फीसदी तक चढ़ कर बंद हुए. स्मॉलकैप शेयरों में किलार्ेस्कर फेरो, बॉम्बे बर्मा, श्री ग्लोबल, टीबीजेड और केडीजे हॉलिडे सबसे ज्यादा 12.4-9.9 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं.इनके शेयर गिरे : हालांकि जेएसपीएल, विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, आइटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयर 8.2-0.4 फीसदी तक गिर कर बंद हुए. जेएसपीएल का शेयर 13 प्रतिशत गिरासीबीआई द्वारा जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के खिलाफ 1993-2005 की अवधि के कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में कथित धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार के आरोप में नया मामला दर्ज होने के मद्देनजर कंपनी का शेयर सोमवार को आठ फीसदी से अधिक गिर गया. बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 13.57 प्रतिशत गिर कर 128 रुपये पर चल रहा था, जो 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर आ गया. एनएसइ में कंपनी यह शेयर 13.51 प्रतिशत गिर कर साल भर के न्यूनतम स्तर 127.70 रुपये पर चल रहा था.त्योहारी मांग से सोने-चांदी की चमक बढ़ीमजबूत वैश्विक रुख के बीच चालू त्योहारी सत्र के कारण आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 75 रुपये की तेजी के साथ 27,775 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 225 रुपये की बढ़त के साथ 38,850 रुपये प्रति किग्रा हो गयी. बाजार सूत्रों ने कहा कि त्योहारी मांग के अलावा डॉलर कमजोर होने से विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख से यहां भी इनकी कीमतों में तेजी आयी. घरेलू कीमतों पर असर डालनेवाले बाजार, लंदन में सोना 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,241.36 डॉलर प्रति औंस हो गया. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 75-75 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27,775 रुपये और 27,575 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. शनिवार के कारोबार में इसमें 160 रुपये की गिरावट आयी थी.
BREAKING NEWS
धनतेरस से पहले सेंसेक्स का दिवाली धमाका
इंट्रो::::धनतेरस की पूर्व संध्या और हरियाणा-महाराष्ट्र्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद शेयर बाजार ने जोरदार तरीके से जश्न मनाते हुए तेजी दिखायी है. तेजी तो सोने में भी आयी है. शनिवार को प्रति 10 ग्राम सोने में 160 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी थी, लेकिन डॉलर के कमजोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement