23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसों की व्यवस्था अस्त-व्यस्त……..महिला अधिकार उत्सव के साथ

रांची. महिला अधिकार उत्सव को जिला प्रशासन के लोगों ने ही अस्त-व्यस्त कर दिया. महिलाओं को स्टेडियम लाने व ले जाने के लिए निजी स्कूलों से लगभग 40 बसें ली गयी थीं. सोमवार को इन बसों का प्रबंधन समुचित तरीके से नहीं हुआ. बसें कहां जायेंगी, कब जायेंगी. यह देखने वाला कोई नहीं था. एक […]

रांची. महिला अधिकार उत्सव को जिला प्रशासन के लोगों ने ही अस्त-व्यस्त कर दिया. महिलाओं को स्टेडियम लाने व ले जाने के लिए निजी स्कूलों से लगभग 40 बसें ली गयी थीं. सोमवार को इन बसों का प्रबंधन समुचित तरीके से नहीं हुआ. बसें कहां जायेंगी, कब जायेंगी. यह देखने वाला कोई नहीं था. एक स्कूल प्रबंधन से कहा गया था कि वह अपनी बसें टाटीसिलवे रेलवेे स्टेशन पर भेज दें. सुबह छह बजे 10 बसें स्टेशन भेज दी गयीं. करीब घंटे भर बाद कहा गया कि महिलाएं रांची चली आयी हैं. इसलिए छह बसें रांची रेलवे स्टेशन भेज दी जायंे. जब छह बसें वहां पहुंचीं, तो फिर कहा गया कि सबको टाटीसिलवे ही भेज दें. शाम को कार्यक्रम के समापन पर भी यही हुआ. पहले चार बसों को टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन भेजा गया. फिर सबको रांची बुला लिया गया. रात तक स्कूलों को पता नहीं था कि उनकी बसें कहां हैं. स्कूलों ने यह शिकायत भी की है कि बसों को न डीजल मिला और न ही नगद भुगतान हुआ. ड्राइवर व खलासी को भोजन भी नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें