सुरक्षा स्थिति पर पैनी नजर रखेंएजेंसियां, नयी दिल्लीसेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने शनिवार को अपने कमांडरों से पड़ोसी देश में सुरक्षा हस्तांतरण को ध्यान में रखते हुए स्थिति पर ‘निरंतर पैनी नजर’ रखने के लिए कहा. जनरल सिंह ने कमांडरों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर सतत दबाव बनाये रखने का निर्देश दिया, ताकि राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न हो सकें.सेना कमांडर कॉन्फ्रेंस के समापन के मौके पर यहां अपने संबोधन मंे जनरल सिंह ने पूर्वार्ेत्तर की स्थिति पर संतुष्टि जतायी. उन्होंने सभी पक्षों से संघर्ष के समाधान तंत्र का हिस्सा बनने के लिए कहा. सेना के सूत्रांे ने कहा कि बाहरी सुरक्षा चिंताओं पर गौर करते हुए सेना प्रमुख ने कमांडरों से बल तथा हो रहे सुरक्षा हस्तांतरण और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव के संदर्भ में उपमहाद्वीप की स्थिति पर निरंतर पैनी नजर रखने के लिए कहा.सेना प्रमुख ने ये टिप्पणी ऐसे समय की हैं, जब नाटो बल ने संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान से हटने की प्रक्रिया शुरू की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर मंे अमेरिकी दौरे के दौरान इराक से सैनिक हटाते वक्त की गलतियों का हवाला देते हुए अमेरिकी सरकार को अफगानिस्तान से अपने सैनिक जल्दबाजी में हटाने के प्रति आगाह किया था.
BREAKING NEWS
कमांडर कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में बोले सेना प्रमुख
सुरक्षा स्थिति पर पैनी नजर रखेंएजेंसियां, नयी दिल्लीसेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने शनिवार को अपने कमांडरों से पड़ोसी देश में सुरक्षा हस्तांतरण को ध्यान में रखते हुए स्थिति पर ‘निरंतर पैनी नजर’ रखने के लिए कहा. जनरल सिंह ने कमांडरों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर सतत दबाव बनाये रखने का निर्देश दिया, ताकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement