रांची: झाविमो का प्रतिनिधिमंडल पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में 17 जून को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलेगा. राष्ट्रपति भवन की ओर से झाविमो के आग्रह पर प्रतिनिधिमंडल को शाम पांच बजे का समय दिया गया है.
प्रतिनिधिमंडल में सांसद-विधायक और केंद्रीय पदाधिकारी शामिल रहेंगे. 30 नेताओं का दल राष्ट्रपति से मिल कर विधानसभा भंग करते हुए चुनाव कराने का आग्रह करेगा. इसके साथ ही राष्ट्रपति को राज्य के वर्तमान हालात की भी जानकारी दी जायेगी.
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में किसी भी दल के पास बहुमत नहीं है. कांग्रेस के पास पर्याप्त आंकड़े नहीं हैं. लेकिन खरीद-फरोख्त कर राज्य में सरकार बनाने की कोशिश हो रही है. झाविमो झारखंड को प्रयोगशाला नहीं बनने देगा. कांग्रेस ने सरकार बनाने के नाम पर झामुमो और राज्य की जनता को भ्रम में डाल रखा है. राज्य की जनता नया जनादेश के मूड में है.