8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को बंद रहेंगे राजधानी के 38 स्कूल

उपायुक्त के निर्देश पर डीइओ ने जारी किया पत्र संवाददाता रांची : राजधानी के 38 स्कूल 20 अक्तूबर को बंद रहेंगे. विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रखने आदेश दिया गया है. उपयुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों को विद्यालय बंद रखने निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्र […]

उपायुक्त के निर्देश पर डीइओ ने जारी किया पत्र संवाददाता रांची : राजधानी के 38 स्कूल 20 अक्तूबर को बंद रहेंगे. विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रखने आदेश दिया गया है. उपयुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों को विद्यालय बंद रखने निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 20 अक्तूबर को खेल गांव में महिला अधिकार दिवस का आयोजन किया गया है. इसमें राज्य भर से काफी संख्या में महिलाओं के भाग लेने की संभावना है. यातायात व्यवस्था के सुचारु रूप से संचालन और विद्यार्थियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में शिक्षण कार्य स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों से मांगी बस जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्कूलों से बस उपलब्ध कराने को कहा गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचरण मरांडी ने बताया कि जो विद्यालय बंद रहेंगे उनसे बस देने को कहा गया है. इन स्कूलों को निर्धारित मापदंड के अनुरूप बस का किराया दिया जायेगा. इन विद्यालयों को बंद रखने का आदेश राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू राजकीय उच्च विद्यालय बरियातू रामलखन सिंह यादव उवि कोकर उच्च विद्यालय टाटीसिलवे नामकुम बालिका शिक्षा भवन लालपुर हंसराज बधवा उवि नामकुमअसीसी उच्च विद्यालय सामलौंगकार्मेल बालिका उवि में समालौंगसंत अलबर्ट एक्का उवि तिरिल होली क्रॉस उच्च विद्यालय पीस रोड रामटहल चौधरी प्लस टू उवि एजी चर्च हाइस्कूल तिरिल छोटानागपुर पब्लिक स्कूल बूटी आदर्श विद्या मंदिर कोकर तिरिल जय प्रभा कमला नेहरू बालिका उवि टाटीसिलवे स्वर्णरेखा उच्च विद्यालय टाटीसिलवे विवेक मेमोरियल उवि दीपाटोली डॉन बास्को स्कूल कोकर एसडीए मिशन स्कूल बरियातू डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू सेंट्रल एकेडमी बरियातू जी एंड एच स्कूल गेतलातू सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल बिशप वेस्टकाट बालिका विद्यालय नामकुम बिशप वेस्टकॉट बालक विद्यालय नामकुम सरला बिरला पब्लिक स्कूल महिलौंग संत फ्रांसिस स्कूल महिलौंग आर्मी स्कूल दीपाटोली डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल बूटी मोड़रामटहल चौधरी स्कूल बूटी मोड़जीबी इंटरनेशनल स्कूल टाटीसिलवे कैम्ब्रिज स्कूल टाटीसिलवे मनन विद्या स्कूल लोयला कॉन्वेंट डुमरदगा सेंट्रल स्कूल सीआरपीएफ नामकुम कैम्ब्रिज इंस्टीट्यूूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंट्रल स्कूल दीपाटोली संत जोसफ बालिका उच्च विद्यालय सामलौंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें