10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 15 जेलों में नहीं हैं जेलर, कई पद वर्षों से खाली

अजय दयाल,रांची राज्य में पांच सेंट्रल जेल,17 डिस्ट्रक्टि जेल, चार सब जेल व सब डिवीजन जेल सहित 26 जेल हैं. पिछले दो वर्षों से अधिक समय से 15 जेलों में जेलर का पद खाली है. इतना ही नहीं 13 जेलों में अधीक्षक का पद भी रिक्त है. 15 जेलों में सहायक जेलर ही जेलर का […]

अजय दयाल,रांची राज्य में पांच सेंट्रल जेल,17 डिस्ट्रक्टि जेल, चार सब जेल व सब डिवीजन जेल सहित 26 जेल हैं. पिछले दो वर्षों से अधिक समय से 15 जेलों में जेलर का पद खाली है. इतना ही नहीं 13 जेलों में अधीक्षक का पद भी रिक्त है. 15 जेलों में सहायक जेलर ही जेलर का काम संभाल रहे हैं. सरकार के पास इसके लिए कई बार लिखा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. डालटेनगंज सेंट्रल जेल जेलर विहीन है. इसी तरह गिरिडीह, कोडरमा, चास, तेनुघाट, जामताड़ा, पाकुड़,गोड्डा, राजमहल, देवघर, घाटशिला, सिमडेगा, लोहरदगा, लातेहार व गढ़वा जेल में भी जेलर नहीं है. राज्य में कुल जेल की संख्याराज्य में कुल पांच सेंट्रल जेल (रांची, जमशेदपुर, डालटेनगंज, दुमका व हजारीबाग) हैं. वहीं सरायकेला,चाईबासा, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, चतरा, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, चास(बोकारो), जामताड़ा, पाकुड़ गोड्डा, राजमहल, देवघर, लातेहार, गढ़वा डिस्ट्रक्टि व घाटशिला, राजमहल, तेनुघाट, सब जेल व खंूटी सब डिवीजन जेल हैं. जेलों में कौन-कौन सा पद है खाली- 13 जेलों में अधीक्षक पद खाली.- 15 जेलों में नहीं हैं जेलर. – 39 जेलों में 11 डॉक्टर- 30 की जगह सिर्फ तीन कंपाउंडर- 28 ती जगह सिर्फ पांच ड्रेसर.- 65 की जगह 23 सहायक जेलर. – 1460 कक्षपाल के पद हैं खाली. – सभी संवर्गों में कुल स्वीकृत बल 2690,लेकिन 2200 पद है खाली.- 540 स्थायी कर्मी, 310 दैनिक कर्मी व 750 कक्षपाल के जिम्मे हैं राज्य के जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें