10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 21.7 अरब डॉलर के हुए अधिग्रहण सौदे

नयी दिल्ली. भारत लक्षित विलय एवं अधिग्रहण सौदे इस साल के पहले नौ महीने में 21.7 अरब डॉलर पर पहुंच गये. सालाना आधार पर यह 22.4 प्रतिशत अधिक है. वैश्विक सौदे पर नजर रखने वाली मर्जरमार्केट के अनुसार, 2014 के लिए भारत लक्षित विलय एवं अधिग्रहण 2013 में हुए कुल 22.3 अरब डॉलर के सौदों […]

नयी दिल्ली. भारत लक्षित विलय एवं अधिग्रहण सौदे इस साल के पहले नौ महीने में 21.7 अरब डॉलर पर पहुंच गये. सालाना आधार पर यह 22.4 प्रतिशत अधिक है. वैश्विक सौदे पर नजर रखने वाली मर्जरमार्केट के अनुसार, 2014 के लिए भारत लक्षित विलय एवं अधिग्रहण 2013 में हुए कुल 22.3 अरब डॉलर के सौदों के स्तर को पार कर सकता है. मर्जरमार्केट ने कहा कि दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजे से भारत से संबद्ध विलय एवं अधिग्रहण इस साल सितंबर तक 21.7 अरब डॉलर रहा, जो 2013 में इसी अवधि में 17.7 अरब डॉलर से 22.4 प्रतिशत अधिक है. 2014 में कुल सौदा 2013 के 22.3 अरब डॉलर के सौदे को पार कर सकता है. हालांकि विलय-अधिग्रहण में तेजी के बावजूद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 429.6 अरब डॉलर के कुल सौदों में भारत की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें