13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल समस्या से बहुत नुकसान हुआ : सीएस

रांची: मुख्य सचिव आरएस शर्मा कहा कि नक्सल समेत राज्य में तीन प्रमुख समस्याएं है. उन्होंने साफ-साफ स्वीकार किया है कि राज्य में नक्सल एक गंभीर समस्या है. इससे बहुत नुकसान हुआ है. विकास कार्य कमजोर पड़े हैं. दूसरी समस्या की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि विकास कार्य में क्षमता की कमी है, […]

रांची: मुख्य सचिव आरएस शर्मा कहा कि नक्सल समेत राज्य में तीन प्रमुख समस्याएं है. उन्होंने साफ-साफ स्वीकार किया है कि राज्य में नक्सल एक गंभीर समस्या है. इससे बहुत नुकसान हुआ है. विकास कार्य कमजोर पड़े हैं.

दूसरी समस्या की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि विकास कार्य में क्षमता की कमी है, यह मैन पावर से लेकर सिस्टम तक की है. जंगल में आधारभूत संरचना कमजोर है. देश के औसत से आधारभूत संरचना राज्य में 50 प्रतिशत ही है.

मुख्य सचिव सूचना भवन में गुरुवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उनके साथ विकास आयुक्त एके सरकार, गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी राजीव कुमार, राज्यपाल के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा व पीआरडी सचिव एमआर मीणा भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें