रांची: सिटी एसपी मनोज रतन चौथे ने गुरुवार की रात कोतवाली, अरगोड़ा, डोरंडा और सुखदेवनगर थाना क्षेत्रों में ढाई घंटे तक छापेमारी की. इस दौरान एसपी ने खुले में शराब पीने वालों को पकड़ा, लेकिन नसीहत देकर छोड़ दिया.
सिटी एसपी ने 20 दुकानों और छोटे होटलों में छापेमारी की. उन्होंने शराब बिक्री करने वालों और बार मालिकों को खुलेआम शराब नहीं बेचने और पिलाने की चेतावनी दी.
सिटी एसपा ने कहा : यदि कोई शराब की दुकान के समक्ष पीते हुए पकड़ा गया, तो दुकानदार पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के एक होटल से चार लोगों को पूछताछ के लिए रोका. पुलिस ने बताया कि यदि शराब का अड्डा चलाने में उनकी सहभागिता हुई, तो उनकी गिरफ्तारी होगी.