10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक अफसर प्रसुन्न कुमार को डिबडीह पुलिस के पास ही पैर में मारी गयी थी गोली

फोटो राज कौशिक देंगे 20 लाख रुपये फिरौती वसूलने की थी अपराधियों की योजना संवाददाता: रांची बैंक अफसर प्रसुन्न कुमार को अगवा कर जब अपराधी ले जा रहे थे, तब डिबडीह पुल के पास अफसर कुरैशी ने कार में ही उनके पैर में पहली गोली मारी थी. इसके बाद अपराधी प्रसुन्न को लेकर बुढ़मू थाना […]

फोटो राज कौशिक देंगे 20 लाख रुपये फिरौती वसूलने की थी अपराधियों की योजना संवाददाता: रांची बैंक अफसर प्रसुन्न कुमार को अगवा कर जब अपराधी ले जा रहे थे, तब डिबडीह पुल के पास अफसर कुरैशी ने कार में ही उनके पैर में पहली गोली मारी थी. इसके बाद अपराधी प्रसुन्न को लेकर बुढ़मू थाना क्षेत्र के इटहे नदी के पास पहुंचे. वहां अफसर को दूसरी गोली मारी और हत्या कर दी. इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में राहुल त्रिवेदी और तौसिफ रजा को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी चक्रधरपुर के चांदमारी स्थित तौसीफ की नानी घर से हुई है. पुलिस को उनके पास से एक देसी कट्टा, .315 की दो गोली और दो मोबाइल मिले हैं. पुलिस इस घटना में शामिल होने के आरोपी चक्रधरपुर निवासी बादशाह, रवि और छोटू की तलाश कर रही है. एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी ने गुरुवार को कहा कि बैंक अफसर का अपहरण कर अपराधी उनके परिजनों से 20 लाख रुपये फिरौती वसूलने की तैयारी में थे. अपराधियों ने प्रसुन्न कुमार के साउथ ऑफिस पाड़ा स्थित उनके घर से लेकर बैंक तक रेकी की थी. अपराधियों ने एक सोची समझी रणनीति के तहत गत तीन सितंबर को जज कॉलोनी के पास प्रसुन्न कुमार की कार में ठोकर मार दी, ताकि बैंक अफसर ठोकर लगने के बाद उनकी कार तक पहुंचे, लेकिन ठोकर लगने के बाद प्रसुन्न कुमार पाल का विवाद रुपये को लेकर हो गया. इसके बाद अपराधी उन्हें अपनी कार में रुपये देने की बात कह जबरन बैठाया और उन्हें लेकर निकल गये. प्रसुन्न के पास से 33 हजार रुपये भी लूट लिये थेएसएसपी ने यह भी बताया कि घटना के दिन प्रसुन्न कुमार के पास 33 हजार रुपये थे. रुपये अपराधियों ने लूट लिये थे. इनमें चार हजार रुपये राहुल त्रिवेदी ने रख लिये थे, शेष राशि अफसर कुरैशी ने रखी थी. एसएसपी ने कहा: घटना में शामिल तीन अभियुक्तों की तलाश के लिए चक्रधरपुर पुलिस से मदद ली जा रही है. अफसर कुरैशी पुलिस ने लिया रिमांड पर एसएसपी ने बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र में विगत 18 फरवरी को एक चाऊमिन बेचनेवाले को गोली मार दी गयी थी. इस संबंध में नामकुम थाने में कांड संख्या 41/14 के अंतर्गत केस दर्ज है. इस केस में अफसर कुरैशी का नाम सामने आया था. जिसने प्रसुन्न कुमार की हत्या की घटना के दो दिनों बाद नामकुम थाना में दर्ज केस में सरेंडर दिया था. अफसर कुरैशी को रिमांड पर ले लिया गया है. राउरकेला जाकर करता था फोन पुलिस के अनुसार राहुल इतना शातिर था कि वह पुलिस से बचने के लिए चक्रधरपुर से राउरकेला जाता था. वहां से वह लैंडलाइन फोन से अपने दोस्तों को फोन करता था. वह चक्रधरपुर से ट्रेन से राउरकेला जाता था. फोन करने के बाद वह वापस चक्रधरपुर लौट आता था. पुलिस के अनुसार राहुल यह काम इसलिए करता था, ताकि जब पुलिस फोन नंबर के बारे जानकारी ले, तब पुलिस को उसके राउरकेला में होने की जानकारी मिले.छापेमारी में शामिल पुलिस अफसर हटिया डीएसपी निशा मुर्मू, डोरंडा इंस्पेक्टर सुबोध श्रीवास्तव, जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार और तुपुदाना ओपी प्रभारी मनोज कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें