20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग़. लोग उतरे सड़क, बंद रहा विश्रामपुर

गरीबों की लड़ाई मुकाम तक पहुंचेगी : राजन मेहतास्लग़..झाविमो नेताओं का अनशन चौथे दिन भी रहा जारी, अनशनकारियों की बिगड़ी हालतफोटो: कैप्सन- (1) अचेत पड़े अनशनकारी व अन्य (2) अनशनकारीयों के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग(3) अनशनकारियों को मनाने का प्रयास करते बच्चेंप्रतिनिधि : विश्रामपुर (पलामू)झाविमो नेताओं का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी […]

गरीबों की लड़ाई मुकाम तक पहुंचेगी : राजन मेहतास्लग़..झाविमो नेताओं का अनशन चौथे दिन भी रहा जारी, अनशनकारियों की बिगड़ी हालतफोटो: कैप्सन- (1) अचेत पड़े अनशनकारी व अन्य (2) अनशनकारीयों के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग(3) अनशनकारियों को मनाने का प्रयास करते बच्चेंप्रतिनिधि : विश्रामपुर (पलामू)झाविमो नेताओं का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा़ झाविमो केंद्रीय कार्य समिति सदस्य राजन मेहता सहित पांचों अनशनकारियों की हालत बिगड़ती जा रही है़ अनशनकारियों की हालत जैसे-जैसे बिगड़ रही है, वैसे-वैसे लोगों का गुस्सा जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ बढ़ रहा है़ अनशनकारियों के समर्थन में गुरुवार को विश्रामपुर बंद रहा, वहीं झाविमो समर्थक व स्थानीय लोग सड़क पर उतर कर सरकार विरोधी नारे लगाते रहे़ अनशन स्थल पर समर्थन देने वाले लोगों का तांता लगा रहा़ गांधी विचार मंच, नपं प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, व्यावसायिक संघ व कई समाजसेवी नें आमरण अनशन के समर्थन की घोषणा की़ इतना सबकुछ होने के बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा अनशन तुड़वाने की कोई पहल नहीं की गयी. राजन मेहता ने कहा कि ज्वलंत मुद्दे को लेेकर शुरू किया गया आमरण अनशन मंजिल पर पहुंचने के बाद ही खत्म होगा़ पड़वा प्रखंड जिप सदस्य गीता देवी ने कहा कि सरकार व प्रशासन के लोगों की मानवीय संवेदनाएं मर चुकी हैं़ जन समस्याओं के समाधान के लिए आमरण अनशन पर बैठे लोगों की कोई सुधि नहीं ली जा रही है़ अनशन स्थल पर नपं अध्यक्ष देवनारायण सिंह, उपाध्यक्ष अजय बक्सराय, संजय सिंह, नईमुदीन अंसारी, लोक गायक शिव कुमार चौधरी, धमेंर्द्र सिंह धीरु, प्रवीण सिंह, पप्पु सिंह, शमशेर आलम, मो सफी आलम, नासिर अंसारी, मिथलेश विश्वकर्मा, सुरेश यादव, धमेंर्द्र ठाकुर, सरयू चौहान, दिनेश सिंह, अविनाश मेहता, श्याम बिहारी विश्वकर्मा, कन्हाई मेहता, रविंद्रनाथ उपाध्याय, अनिल चंद्रवंशी, विमला देवी, गीता देवी, मुखलाल चंद्रवंशी, आशिष चंद्रवंशी सहित सैकड़ों लोग डटे रहे़ बच्चों ने अनशन तुड़वाने का किया प्रयासरेड रोज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रा आज अनशन स्थल पहुंचे़ बच्चों नें सभी अनशनकारियों के समर्थन में राष्ट्रगान गाया़ स्कूली बच्चों ने सभी अनशनकारियों से अनशन समाप्त करने का आग्रह भी किया़ आग्रह स्वीकार नहीं होता देख बच्चे जिद पर अड़ गये. बच्चों को राजन मेहता ने समझाते हुए कहा कि आप सभी के उज्जवल भविष्य के लिए ही अनशन पर बैठा हूं़ तब जाकर बच्चे माने़ बच्चों नें अनशनकारियों के समर्थन में लंच नहीं किया़ जिम्मेवार बनें प्रशासन व सरकार : उपाध्यायगांधी विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष रविंद्रनाथ उपाध्याय नें कहा कि जिला प्रशासन व सरकार को जिम्मेवार बनना चाहिए़ उन्होंने कहा कि पलामू सांसद बीडी राम व मंत्री केएन त्रिपाठी को दलगत भावना से ऊपर उठ कर अनशन तुड़वाने का प्रयास करना चाहिए. जनसमस्याओं के साथ ही झाविमो के पांचों लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं़ श्री उपाध्याय ने जिला प्रशासन से भी अनशन तुड़वाने में सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें