20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल

राज्य में जल सुरक्षा योजनाओं के विकास पर कार्यशाला का आयोजनवरीय संवाददाता, रांचीस्वंयसेवी संस्था प्रिया, साथी और अर्घ्यम के संयुक्त तत्वावधान में जल सुरक्षा योजनाओं के विकास पर बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए साहेबगंज के जिला परिषद अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन ने कहा कि जिला परिषद की भूमिका जलापूर्ति योजनाओं […]

राज्य में जल सुरक्षा योजनाओं के विकास पर कार्यशाला का आयोजनवरीय संवाददाता, रांचीस्वंयसेवी संस्था प्रिया, साथी और अर्घ्यम के संयुक्त तत्वावधान में जल सुरक्षा योजनाओं के विकास पर बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए साहेबगंज के जिला परिषद अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन ने कहा कि जिला परिषद की भूमिका जलापूर्ति योजनाओं में महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्वंयसेवी संस्थानों को स्थानीय समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर से पेयजल की योजनाएं बनायी जानी चाहिए. संस्थानों की ओर से सामाजिक एवं गवर्नेंस के मुद्दे पर कार्य करने का मामला उठाया गया. यह बताया गया कि साहेबगंज के छह आर्सेनिक प्रभावित ग्राम पंचायतों में विकेंद्रीकृत पेयजल योजना चलायी जा रही है. पंचायती राज संस्थानों के माध्यम से समुदाय आधारित जल सुरक्षा योजनाओं को बढ़ावा देने और शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने पर भी प्रकाश डाला गया. परिचर्चा में नयी दिल्ली से आये प्रिया के अध्यक्ष राजेश टंडन ने कहा कि पीने का पानी सिुनश्चित करने के लिए स्थानीय लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पेयजल की योजनाएं तभी स्थायी और सुचारु रूप से कार्य कर पायेंगी, जब इनका संरक्षण हो सकेगा. अर्घ्यम बंगलुरू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माला सुब्रह्मणियम ने कहा कि सरकार के सहयोग से जल सुरक्षा योजनाओं को पंचायतों में लागू कराया जा सकता है. वाटर एड नयी दिल्ली के नित्या जैकब ने जल संरक्षण के साथ-साथ स्वच्छता को भी जोड़ने पर बल दिया. पीएचइडी के जेम्स टोप्पो ने जल सहिया और ग्राम जल स्वच्छता समिति की भूमिका पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में डॉ नीरज मिश्रा, कुमार संजय,आलोक पांडेय, कलोल साहा और अन्य ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें