रांची: राज्य निर्वाचन आयोग ने नोट फॉर वोट मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारी पीएन सिंह के तबादले पर आपत्ति जतायी है.
निर्वाचन आयुक्त ने इस सिलसिले में गृह सचिव को पत्र लिख कर तबादला रद्द या जांच तक स्थगित करने का अनुरोध किया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त एसडी शर्मा ने गृह सचिव को लिखे गये पत्र में कहा है कि इस मामले में उच्च न्यायालय में कई याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है.
इस सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में निचली अदालत में भी न्यायिक कार्रवाई चल रही है. निर्वाचन आयोग की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पर जांच अति संवेदनशील दौर में है.
ऐसे में जांच अधिकारी का तबादला करना न्यायोचित नहीं है. इससे जांच प्रभावित होने की आशंका है. साथ ही न्यायालयों में चल रहे मामलों पर भी प्रभाव पड़ेगा. इसलिए जांच अधिकारी के तबादले को रद्द करें या जांच जारी रहने तक स्थगित रखें.