10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1848 रु पये का फोन चार्ज करेगा आपका स्मार्टफोन

कैप्शन : पावर बैंक का काम करेगा मैक्स एमएक्स 200 फीचर फोनएजेंसियां, नयी दिल्लीमैक्स मोबाइल ने अपना नया फीचर फोन एमएक्स 200 लांच कर दिया है. कंपनी के पावर हाउस फोन कैटेगरी के इस फोन की कीमत 1848 रु पये है. मैक्स एमएक्स 200 की सबसे खास बात 5200 एमएएच की इसकी बड़ी बैटरी है. […]

कैप्शन : पावर बैंक का काम करेगा मैक्स एमएक्स 200 फीचर फोनएजेंसियां, नयी दिल्लीमैक्स मोबाइल ने अपना नया फीचर फोन एमएक्स 200 लांच कर दिया है. कंपनी के पावर हाउस फोन कैटेगरी के इस फोन की कीमत 1848 रु पये है. मैक्स एमएक्स 200 की सबसे खास बात 5200 एमएएच की इसकी बड़ी बैटरी है. इसे आप पावर बैंक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं यानी इससे आप दूसरे मोबाइल चार्ज कर सकते हैं.मैक्स एमएक्स 200 की बॉडी रग्ड है यानी आप इसे थोड़ी लापरवाही से भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 2.4 इंच स्क्र ीन है. 32 जीबी तक मेमरी-कार्ड लगाया जा सकता है. इसमें अंगरेजी, हिंदी और गुजराती भाषा का सपोर्ट है. ब्लूटूथ, जीपीआरएस, एफएम रेडियो और मल्टीमीडिया सपोर्ट (ऑडियो प्लेयर, वीडियो रेकॉर्डिंग और प्लेयर) है. यह काले और नारंगी-काले रंग में मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें