27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पांच किमी पांच किमी तक चाक-चौबंद सुरक्षा

दिल्ली से मंगायी गयी छह बुलेट प्रूफ गाडि़यां वरीय संवाददाता, रांचीरांची जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा स्कूल मैदान के आसपास करीब पांच किमी तक सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. सभा स्थल को 40 सेक्टरों में […]

दिल्ली से मंगायी गयी छह बुलेट प्रूफ गाडि़यां वरीय संवाददाता, रांचीरांची जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा स्कूल मैदान के आसपास करीब पांच किमी तक सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. सभा स्थल को 40 सेक्टरों में बांटा गया है. मैदान में कई वॉच टावर लगाये गये हैं, जिस पर तैनात पुलिस के जवान कार्यक्रम में आये लोगों पर नजर रखेंगे. कार्यक्रम को लेकर तीन हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है. एचइसी इलाके में जगह-जगह पर दंडाधिकारी के साथ फोर्स की तैनाती की गयी है. मोदी के काफिले में होगा तीन हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर फोर्स के विशेष विमान से उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से प्रभात तारा स्कूल के पास स्थित निर्माणाधीन हाइकोर्ट परिसर में बने हेलीपैड तक जायेंगे. इसके लिए तीन हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी है. दो एयरफोर्स और एक राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर होगा. मैदान को 40 सेक्टरों में बांटा गयाप्रभात तारा मैदान में तैयार मंच के सामने की जगह, जहां आम लोग बैठेंगे, उसे 40 सेक्टरों में बांटा गया है. हर सेक्टर में प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट बनाये गये हैं. एक सेक्टर में प्रवेश करने वाला व्यक्ति दूसरे सेक्टर में नहीं जा पायेगा. इसमें मीडिया और सांसद विधायकों के लिए बना सेक्टर भी शामिल है. हर गेट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. हर गेट पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जो वहां जानेवाले लोगों की जांच करेंगे. जांच के बाद ही लोग संबंधित सेक्टर में जा पायेंगे.गृह सचिव और एडीजी ने लिया सुरक्षा तैयारी का जायजागृह सचिव एनएन पांडेय और स्पेशल ब्रांच के एडीजी रेजी डुंगडुंग ने बुधवार को प्रभात तारा मैदान पहुंच कर सुरक्षा तैयारी का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर रांची जिला के अधिकारियों को कई निर्देश दिये. नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर सीठियो पर नजर रखने का निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो और उसके आसपास के लोगों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. उन्हें यह निर्देश अपने अधीनस्थ पुलिस अफसरों और थाना प्रभारियों को दिया है. इसके साथ उन्होंने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने वाले प्रत्येक मार्गों पर निगरानी रखने का निर्देश है. एसएसपी ने अपने अधीनस्थ अफसरों को बताया है कि आतंकी पूर्व में पटना में नरेंद्र मोदी की रैली में विस्फोट कर चुके हैं. मामले में जुड़े इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी भी रांची से गिरफ्तार हो चुके हैं. झारखंड के दूसरे क्षेत्रों में भी आतंकियों की गतिविधियां पूर्व में देखी गयी है. सीठियो इलाके में पूर्व में आतंकियों की गतिविधियां की बात सामने आ चुकी है. इस दृष्टिकोण से विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है. 24 गाडि़यों का रहेगा काफिला संवाददाता, रांचीमोदी के काफिले में 24 गाडि़यां होगी. इनमें छह बुलेट प्रूफ गाडि़यां दिल्ली से आयी हैं. बुधवार को सभी गाडि़यों को विशेष नंबर दिया गया. गाडि़यों के चालकों को विशेष निर्देश दिया गया है. सभी से अपना पहचान पत्र और लाइसेंस आवश्यक रूप से रखने को कहा गया. जवानों की तैनाती के लिए दिशा-निर्देश दिये गये हैं. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर सीआइएसएफ के जवान तैनात रहेंगे वहीं टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर जिला प्रशासन के अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11.25 बजे विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से सभा स्थल के पास उतरेंगे. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर पीएम के लिए 24 गाडि़यों का काफिला खड़ा रहेगा. टर्मिनल बल्डिंग के बाहर सीआइएसएफ के जवान सादे लिबास में तैनात रहेंगे. एयरपोर्ट के बाहर एंबुलेंस, अग्निशमन की गाडि़यां व श्वान दस्ता तैनात रहेगा. टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर केवल पास वाली गाडि़यों को ही खड़ा करने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें