रांची. झारखंड सरकार ने राज्य के 38,432 आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में पहल शुरू कर दी है. अब केंद्रों में आइएसओ सर्टिफाइड कंपनियों द्वारा निर्मित वाटर फिल्टर रखे जायेंगे. यह फिल्टर कार्टिज अथवा कैंडल फिल्टर युक्त होगा, जो पीए टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी.
आवेदन देनेवाली कंपनियों का टर्न ओवर तीन करोड़ रुपये तय किया गया है.
कंपनियों की ओर से आपूर्ति किये जानेवाले फिल्टर के कार्टिज की क्षमता चार हजार लीटर पानी को शुद्ध करना तय किया गया है. फिल्टर को आसानी से साफ करने की सुविधाएं भी निविदा की शर्तो में रखी गयी है. कंपनियों को यह हिदायत दी गयी है कि वे फिल्टर में समाज कल्याण विभाग का लोगो अवश्य चिपकायें और इसमें नोट फोर सेल का पोस्टर भी लगायें. एक वर्ष तक की वारंटी भी कंपनियों से मांगी गयी है.