वाहनों की पार्किंग के लिए सात स्थलों का किया चयनवरीय संवाददाता, रांची.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आनेवाले कार्यकर्ताओं के लिए भाजपा ने रूट चार्ट जारी किया है. पार्टी की ओर से वाहनों के पड़ाव को लेकर सात स्थलों का चयन किया गया है. प्रदेश प्रवक्ता अजय मारू के अनुसार ट्रेन से हटिया आनेवाले कार्यकर्ताओं को धुर्वा गोल चक्कर के समीप डीएवी स्कूल तक पैदल आना है. उनके लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था स्कूल परिसर में ही की गयी है. यहां की गयी है व्यवस्था-डीएवी स्कूल, धुर्वा गोल चक्कर के समीप : यहां सभा की पूर्व संध्या पर पहुंचने वाले वाहनों का पड़ाव होगा. -जेएसइबी मुख्यालय के सामने एवं बगल की सड़क : यहां पर तुपुदाना से हटिया चौक होते हुए प्रोजेक्ट बिल्डिंग के रास्ते पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां एवं रांची ग्रामीण (बुंडू-तमाड़) से आनेवाले कार्यकर्ताओं के लिए पड़ाव की व्यवस्था की गयी है. -जेएसइबी मुख्यालय के सामने व बगल की सड़क : यहां पर रामपुर से रिंग रोड और तुपुदाना से हटिया चौक होते हुए प्रोजेक्ट बिल्डिंग के रास्ते से पहंुचनेवाले जमशेदपुर व पूर्वी सिंहभूम के कार्यकर्ताओं के पड़ाव की व्यवस्था की गयी है. -विधानसभा भवन, शहीद मैदान व शालीमार मार्केट : यहां पर रांची महानगर एवं निजी वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था की गयी है.-सूचना आयोग, धुर्वा गोल चक्कर के समीप मैदान : रातू से रिंग रोड, नया सराय होते हुए हटिया डैम के पीछे से सीटियो गांव होते होते हुए आनेवाले गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, रामगढ़ और रांची ग्रामीण (रातू, इटकी, बेड़ो, नगड़ी) से आनेवाले कार्यकर्ताओं के लिए पड़ाव की व्यवस्था की गयी है.-जेएसइबी मुख्यालय के सामने और बगल की सड़क : नगड़ी से रिंग रोड, नया सराय होते हुए गुमला और रांची ग्रामीण से आनेवाले कार्यकर्ताओं के लिए पड़ाव की व्यवस्था की गयी है.-सखुआ मैदान, धुर्वा बस स्टैंड के नजदीक : गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, कोडरमा, हजारी एवं रामगढ़ से आनेवाले कार्यकर्ताओं के लिए पड़ाव की व्यवस्था की गयी है. यहां पहुंचने के लिए कार्यकर्ता बीआइटी, कांटाटोली चौक से नामकुम रेलवे ब्रिज होते हुए सदाबहार चौक से दायें होकर रिंग रोड, सीटिओ गांव, धुर्वा गोल चक्कर मैदान होते हुए पड़ाव स्थल पर पहुंच सकते हैं.
BREAKING NEWS
भाजपा ने कार्यकर्ताओं के लिए जारी किया रूट चार्ट
वाहनों की पार्किंग के लिए सात स्थलों का किया चयनवरीय संवाददाता, रांची.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आनेवाले कार्यकर्ताओं के लिए भाजपा ने रूट चार्ट जारी किया है. पार्टी की ओर से वाहनों के पड़ाव को लेकर सात स्थलों का चयन किया गया है. प्रदेश प्रवक्ता अजय मारू के अनुसार ट्रेन से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement