रांची : झाविमो के पांच बागी विधायकों के दल बदल मामले में सुनवाई शुरू हुई. स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने शनिवार को आंशिक सुनवाई की. दोनों पक्षों की ओर से 15 दिनों का समय मांगा गया.
स्पीकर ने मामले की सुनवाई 21 अगस्त तक के लिए स्थगित करते हुए दोनों पक्षों को तैयार होकर आने का निर्देश दिया. बागी विधायक समरेश सिंह, जय प्रकाश सिंह भोक्ता, निर्भय शाहबादी, चंद्रिका महथा और फूलचंद मंडल की ओर से वकीलों ने पक्ष रखा. गौरतलब है कि झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने स्पीकर से शिकायत की थी कि उनके पांच विधायकों ने पार्टी छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ले ली है.