8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कविता मेरी आत्मा और एक्टिंग शरीर : शैलेश लोढ़ा

बड़े परदा से बड़ा है छोटा परदा देश में संस्कार निर्माण की जरूरतअश्लीलता सबसे आसान काम है, पर बिना फुहड़ता के हंसाना बड़ी बातरांची : जाने-माने टीवी कलाकार और हास्य कवि शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता कहते हैं कि वह अभिनेता कवि हैं. कविता उनकी आत्मा है और अभिनय शरीर. वह कहते हैं कि जब […]

बड़े परदा से बड़ा है छोटा परदा देश में संस्कार निर्माण की जरूरतअश्लीलता सबसे आसान काम है, पर बिना फुहड़ता के हंसाना बड़ी बातरांची : जाने-माने टीवी कलाकार और हास्य कवि शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता कहते हैं कि वह अभिनेता कवि हैं. कविता उनकी आत्मा है और अभिनय शरीर. वह कहते हैं कि जब लोग उन्हें तारक मेहता के नाम से पुकारते हैं तब भी अच्छा लगता है. बच्चें उन्हें काफी पसंद हैं. वह कहते हैं कि अब समय बदल गया है. अब बड़े परदे को छोटे परदे के पास आना पड़ता है. फिल्मों की तुलना में टीवी ज्यादा हिट है. प्रभात खबर के प्रभात उत्सव में भाग लेने आये अभिनेता कवि से प्रभात खबर के वरीय संवाददाता सुनील चौधरी ने विशेष बातचीत की. पेश है बातचीत के मुख्य अंश. आपको क्या कहें कवि या अभिनेता ?सच तो यह है कि मैं हूं तो दोनों. कवि भी और एक्टर भी. कविता मेरी आत्मा है और एक्टिंग मेरी शरीर. जनता चाहे, तो मुझे अभिनेता कवि के रूप में पुकार सकते हैं.आपको लोग तारक मेहता के नाम से जानते हैं. अजीब नहीं लगता?बहुत कम लोगों को ऐसा सौभाग्य मिलता है. आपका बच्चा मुझे तारक मेहता के नाम से जानता है और आप शैलेश लोढ़ा के नाम. ये सौभाग्य कितने लोगों को मिलता है कि देश की हर पीढ़ी उसे जानती हो. सास-बहू सीरियल के दौर में लीक से हटकर तारक मेहता बनी, क्या आपको उम्मीद थी कि यह सीरियल हिट होगी?यकीन मानिए, ऐसा किसी को पता नहीं था कि तारक मेहता का उलटा चश्मा इतिहास रच देगा. किसी को पता नहीं होता कि ऐसा होगा ही. जब ये शो आया मेरे पास, किरदार एक लेखक का और वो भी व्यंग्यकार. जो मैं भी हूं. मैंने कहा यार ये बड़ी कमाल की चीज है. मैंने किया. मुझे भी नहीं पता था आगे क्या होगा. पर जो हुआ सबको पता है.कविता कब से कर रहे हैं?शुरुआती दिन राजस्थान के गांव में बीते. नौ वर्ष की उम्र ही से कविता कर रहा था. तब बाल कवि शैलेश के रूप में जाना जाता था. मेरा बैकग्राउंड लोअर मिडिल क्लास का है. मैंने कॉन्वेंट में पढ़ाई नहीं की. हिंदी में ही पढ़ा. उस समय मैं कॉमिक्स और अखबार पढ़ता था. आज भी हिंदी की पत्रिका और अखबार पढ़ना पसंद करता हूं. 1980 में मैं पहली बार कवि बना. युवा हुआ. पेट के लिए सेल्स मैन का काम किया. शुरुआती दिन अच्छे नहीं थे, पर ऊपर वाले ने जो लिखा वह होता चला गया. एक्टिंग की दुनिया में कैसे आये?वाह-वाह क्या बात है में बहुत पहले एक कवि के रूप में 1999 में आया. वह हिट हुआ. फिर कई कॉमेडी शो में काम किया. फिर अधिकारी ब्रदर्स की नजर मेरे ऊपर पड़ी. वह ऑफर लेकर आये. शुरू में अजीब लगा, पर फिर सबकुछ होता चला गया. तारक मेहता में सबसे पसंदीदा कैरेक्टर कौन है?सारे कैरेक्टर अच्छे हैं. मुझे नट्टू काका की मासूमियत पसंद है. चंपक चाचा का कैरेक्टर अनप्रेडक्टबल है. कभी संतो की तरह, तो कभी भड़क जाते हैं. हर कैरेक्टर यूनिक है. टीवी बड़ा या सिनेमा?ये मेरा सपना नहीं है. एक जमाना ऐसा था जब फिल्मों को टीवी से बड़ा माना जाता है. आज फिल्मों को प्रमोट करने के लिए टीवी पर आना पड़ता है. अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान जैसों को छोड़ दें, तो टीवी से बड़ा कोई एक्टर नहीं है. मैं जीवन में कोई प्लान नहीं करता. ऊपर जो बैठा है, वह बड़ा कारीगर है. उसने स्क्रप्टि लिख रखी है. अश्लीलता के आप विरोधी हैं, तो फिर हास्य कैसे उत्पन्न करते हैं?मैं अश्लीलता का विरोधी हूं. चुुटिलापन, चुहलबाजी शरारत ठीक है. हमारे देश में देवर-भाभी भी मजाक करते हैं, पर अश्लीलता ठीक नहीं होता. यह सबसे आसान काम है. कपड़े पहनने में टाइम लगता है, पर उतारने में कोई टाइम नहीं लगता. फुहड़ता के बिना हंसा सके, तो ये बड़ी बात है. आप अपनी रचनाओं के लिए समय कैसे निकालते हैं?बस आपसे बातचीत करते हुए ही रचना बन जाती है. मैंने, तो फ्लाइट में टिश्यू पेपर पर रचना कर डाली थी. कोई लिखित नहीं रखता. बस सुना देता हूं. बेटियों पर आपकी रचना प्रसिद्ध है, पर बेटियों की दशा देश में कैसे ठीक हो सकती है?देखिए स्त्री भोग की वस्तु नहीं है. यह समझना होगा. चरित्र निर्माण बड़ी चीज है. बचपन से ही ये संस्कार दिये जाने चाहिए. सम्मान की भावना जरूरी है.पुरुष-महिला समान है. क्या तारक मेहता बच्चों में संस्कार देता है? हम कोशिश करते हैं कि बच्चों में संस्कार हो. टेलीविजन का आविष्कार तीन चीजों के लिए हुआ था ज्ञान, शिक्षा और मनोरंजन. आज ज्ञान और शिक्षा गायब है, पर हमारी कोशिश होती है कि ज्ञान और शिक्षा दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें