रांची: रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर की कार्यशैली से नाराज होकर बुधवार को रांची नगर निगम के 24 पार्षदों ने मेयर आशा लकड़ा को ज्ञापन सौंपा. पार्षदों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में पार्षदों ने लिखा है कि डिप्टी मेयर की कार्यशैली पिछले एक साल से बदल गयी है. इनके मनमाने तरीके से कार्य करने के कारण शहर का विकास नहीं हो रहा है. इसलिए इनके कार्य के प्रति हम अविश्वास प्रकट करते हैं.
ज्ञापन सौंपने वाले पार्षदों ने मेयर से अब अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला के लिए जल्द से जल्द स्पेशल बैठक बुलाने का आग्रह किया. मेयर को ज्ञापन सौंपने के बाद पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी उपायुक्त व नगर निगम सीइओ को भी सौंपी.
मेयर ने कहा विधि सम्मत कदम उठायेंगे
अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन पार्षदों से लेने के बाद मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि वह इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करेंगी. इसके लिए मॉडर्न म्यूनिसिपल एक्ट में जो भी व्यवस्था की गयी है, उसके तहत कदम उठाया जायेगा.
क्या कहता है म्यूनिसिपल एक्ट
झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के धारा 30(5) में लिखा है कि अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए मेयर आशा लकड़ा विशेष बैठक को आमंत्रित करेंगी. बैठक में उपस्थित पार्षदों की बहुमत पर अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय होगा.
इन पार्षदों ने सौंपा है हस्ताक्षरित ज्ञापन
मेयर को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपने वालों में किरण देवी वार्ड नं 42, चंदा देवी वार्ड नं 43, सुमन देवी वार्ड नं 40, रोशनी खलखो वार्ड नं 21, सुचीता रानी राय वार्ड नं 41, आशा देवी वार्ड 19, सुनीता तिर्की वार्ड नं एक, पुष्पा तिर्की वार्ड नं 52, संगीता देवी वार्ड नं आठ, कविता सांगा वार्ड नं 49, सविता लिंडा वार्ड नं 54, सविता कुजूर वार्ड नं 38, साजदा खातून वार्ड नं 27, हुस्ना आरा वार्ड नं पांच, नाजिमा रजा वार्ड नं 16, सुजाता कच्छप वार्ड नं सात, जेरमिन टोप्पो वार्ड नं 15, उर्मिला यादव वार्ड नं 44, सुरेंद्र नायक वार्ड नं दो, प्रदीप कुमार वार्ड नं 29, विजय तिर्की वार्ड नं 14, अशोक बड़ाइक वार्ड नं 28, अजीत उरांव वार्ड नं 45, सरिता देवी वार्ड नं 22, कुमारी मार्गरेट वार्ड नं 51, सरोज गाड़ी वार्ड नं नौ, पूनम देवी वार्ड नं 12, बसंती लकड़ा वार्ड नं तीन, अरुण कुमार झा वार्ड नं 37, संध्या रानी गुहा वार्ड नं 13, सरिता देवी वार्ड नं आठ हैं.