Advertisement
रांची : जीएम के आगमन को ले हटिया स्टेशन की सफाई
रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे केे जीएम संजय मोहंती शुक्रवार को निरीक्षण के क्रम में रांची आयेंगे. वे राउरकेला-हटिया सेक्शन का निरीक्षण करते हुए हटिया स्टेशन पहुंचेंगे. वहां से प्रोजेक्ट भवन जायेंगे, जहां मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के साथ बैठक करेंगे और झारखंड में चल रहीं परियोजनाओं की जानकारी देंगे. इसके बाद हटिया स्टेशन का निरीक्षण […]
रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे केे जीएम संजय मोहंती शुक्रवार को निरीक्षण के क्रम में रांची आयेंगे. वे राउरकेला-हटिया सेक्शन का निरीक्षण करते हुए हटिया स्टेशन पहुंचेंगे. वहां से प्रोजेक्ट भवन जायेंगे, जहां मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के साथ बैठक करेंगे और झारखंड में चल रहीं परियोजनाओं की जानकारी देंगे. इसके बाद हटिया स्टेशन का निरीक्षण करेंगे व डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
इधर, जीएम के आगमन को लेकर हटिया स्टेशन को विशेष रूप से सजाया गया है. फर्श की सफाई की गयी. वेटिंग रूम में नया सोफा व पर्दा लगाया गया. शौचालय की व स्टेशन परिसर की सफाई की गयी. स्टेशन पर लोहे की ग्रिल की पेंटिंग की गयी और स्टेशन स्थित प्याऊ में नया टोटी लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement