Advertisement
रांची : मैट्रिक में 2624, इंटर में 15602 छात्रों ने दी परीक्षा
रांची : रांची जिले में 55 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को मैट्रिक परीक्षा हुई. प्रथम पाली में उर्दू, बांग्ला और उड़िया विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. इस दौरान कुल 2624 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. दूसरी पाली में वाणिज्य, विज्ञान के लिए मातृभाषा हिंदी-ए व हिंदी-बी और अंग्रेजी विषयों के परिक्षार्थी शामिल हुए. इंटर के 11 […]
रांची : रांची जिले में 55 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को मैट्रिक परीक्षा हुई. प्रथम पाली में उर्दू, बांग्ला और उड़िया विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. इस दौरान कुल 2624 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. दूसरी पाली में वाणिज्य, विज्ञान के लिए मातृभाषा हिंदी-ए व हिंदी-बी और अंग्रेजी विषयों के परिक्षार्थी शामिल हुए. इंटर के 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 15,602 विद्यार्थी शामिल हुए.
भाषा के सरल पेपर से खुश दिखे छात्र-छात्राएं: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में भाषा विषय की परीक्षा हुई. इसके सरल पेपर को देख विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे. रांची के जिला स्कूल, मारवाड़ी उच्च विद्यालय और राजकीयकृत श्री शिवनारायण मारवाड़ी बालिका प्लस उच्च विद्यालय में उर्दू की परीक्षा के दौरान बरियातू बालिका विद्यालय की छात्रा तनु परवीन, शमा परवीन ने कहा कि सभी सवाल आसान थे. दूसरी पाली में 11 सेंटरों पर विज्ञान और काॅमर्स के छात्रों के लिए हिंदी और अंग्रेजी का पेपर हुआ. परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों ने बताया कि सवाल आसान थे.
विद्यालयों में उजागर हुईं खामियां : बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के साथ द्वितीय पाली में इंटर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बेहतर परीक्षा संचालन के लिए कुछ निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान डोरंडा कॉलेज में परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन के बाहर नहीं, बल्कि बैग सहित अन्य सामग्री को सख्ती से बाहर छोड़ने के निर्देश दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement