रांची : आरबीआइ 10 से 15 फरवरी तक देशभर में वित्तीय साक्षरता सप्ताह मना रहा है. इस बार की थीम एमएसएमइ से संबंधित विषयों पर रखा गया है. इसकी जानकारी आरबीआइ के क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजीव दयाल ने दी. उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान एक समान गतिविधियां संचालित की जायेंगी और सभी बैंकों व वित्तीय साक्षरता केंद्रों के द्वारा एमएसएमइ के ऊपर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
Advertisement
बैंक ग्राहकों के बीच सूचना का प्रसार करें
रांची : आरबीआइ 10 से 15 फरवरी तक देशभर में वित्तीय साक्षरता सप्ताह मना रहा है. इस बार की थीम एमएसएमइ से संबंधित विषयों पर रखा गया है. इसकी जानकारी आरबीआइ के क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजीव दयाल ने दी. उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान एक समान गतिविधियां संचालित की जायेंगी और सभी बैंकों व वित्तीय […]
बैंकों को सलाह दी गयी है कि वे ग्राहकों और आम जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा सूचना का प्रसार करें और जागरूकता पैदा करें. पांच ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वित्तीय सहायता और संसाधन का विकास जरूरी है.
इस दौरान आरबीआइ के सहायक महाप्रबंधक राजेश तिवारी, एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक दयाशंकर, बीओआइ के उपमहाप्रबंधक प्रभाकर दास, नाबार्ड के उपमहाप्रबंधक एसआर पांडा, इलाहाबाद बैंक रांची अंचल के महाप्रबंधक विनय कुमार सारंगी सहित लीड बैंकों से जुड़े अधिकारी मौजूद थे.
अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए हो रहा प्रयास : एमएसएमइ का मैन्युफैक्चरिंग उद्योग में 45 प्रतिशत, निर्यात में 40 प्रतिशत और जीडीपी में 28 प्रतिशत का योगदान है. वित्तीय संस्थानों की मानें तो इस देश में कृषि के बाद 11 करोड़ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार का सजृन इसी क्षेत्र से होता है.
राज्य में सरायकेला का आदित्यपुर, जमशेदपुर और बोकारो डीआइ अधिकृत कलस्टर डेवलपमेंट क्षेत्र चिह्नित हैं. झारखंड में इस क्षेत्र में मौजूद संसाधन को विकसित करने के लिए 50 अन्य कलस्टर सेंटर चिह्नित कर इसे डेवलप करने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement