Advertisement
महाधिवक्ता ने छोड़ा बार काउंसिल का अध्यक्ष पद
रांची : महाधिवक्ता अजीत कुमार ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है. उन्होंने सोमवार को त्याग पत्र काउंसिल को भेज दिया. इसके बाद काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने कार्यवाहक अध्यक्ष का पद भार संभाला. इस अवसर पर सदस्य महेश तिवारी, राजेंद्र कृष्णा, राम सुभग सिंह, मनोज कुमार, कुंदन […]
रांची : महाधिवक्ता अजीत कुमार ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है. उन्होंने सोमवार को त्याग पत्र काउंसिल को भेज दिया. इसके बाद काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने कार्यवाहक अध्यक्ष का पद भार संभाला. इस अवसर पर सदस्य महेश तिवारी, राजेंद्र कृष्णा, राम सुभग सिंह, मनोज कुमार, कुंदन प्रकाशन, धर्मेंद्र नारायण सहित कई सदस्य उपस्थित थे. अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद श्री कुमार ने कहा कि वे कार्य बोझ के कारण पिछले कई माह से पद छोड़ने का मन बना रहे थे, लेकिन काउंसिल के सदस्यों व अधिवक्ताअों के पद नहीं छोड़ने के दबाव के कारण निर्णय नहीं ले पा रहे थे.
सदस्यों की सहमति के बाद उन्होंने अध्यक्ष का पद छोड़ दिया. श्री कुमार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि अधिवक्ताअों व अधिवक्ता परिवार के दावे को निष्पादित करने को प्राथमिकता दी. लंबित मृत्यु लाभ व मेडिकल दावे को भी प्राथमिकता के साथ निष्पादित किया. अधिक से अधिक लाभ मिले, इसका विशेष ख्याल रखा.
इस दाैरान काउंसिल ने लगभग 2500 नये अधिवक्ताअों को लाइसेंस प्रदान किया. सबसे बड़ी उपलब्धि काउंसिल मुख्यालय के लिए डोरंडा में 44 डिसमिल जमीन हासिल करना रहा. जमीन का म्यूटेशन काउंसिल के नाम कराया गया. इस पर जी प्लस फोर बिल्डिंग का निर्माण होगा. उक्त बिल्डिंग में काउंसिल का मुख्यालय, लॉयर्स एकेडमी, लाइब्रेरी, अधिवक्ताअों के लिए गेस्ट हाउस आदि सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. हालांकि कई कार्य अधूरे रह गये हैं, उसे पूरा नहीं कर पाने की कसक रहेगी. श्री कुमार ने कहा कि अधिवक्ताअों से उन्हें काफी सहयोग मिलता रहा.
वर्ष 2017 में बने थे बार काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष: श्री कुमार 23 दिसंबर 2017 को झारखंड स्टेट बार काउंसिल की स्पेशल कमेटी के अध्यक्ष बनाये गये थे. जुलाई 2018 में काउंसिल के अध्यक्ष पद के चुनाव में श्री कुमार निर्वाचित हुए थे. तब से वह काउंसिल के अध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement