10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक नाग का नागरिक अभिनंदन (पढ़ कर अवश्य लगा लें)

फोटो ट्रेक पर संवाददाता,रांची रांची : कांके विधानसभा क्षेत्र के उरूगुटू में समाजसेवी प्रो अशोक कुमार नाग का नागरिक अभिनन्दन किया गया, इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे. नागरिक अभिनन्दन में सभा का संचालन मो शमीम ने किया . इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. नाग ने कहा कि आजादी […]

फोटो ट्रेक पर संवाददाता,रांची रांची : कांके विधानसभा क्षेत्र के उरूगुटू में समाजसेवी प्रो अशोक कुमार नाग का नागरिक अभिनन्दन किया गया, इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे. नागरिक अभिनन्दन में सभा का संचालन मो शमीम ने किया . इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. नाग ने कहा कि आजादी के 67 साल बाद भी राज्य के राजधानी के इतने नजदीक होते हुए उरूगुटू के लोग बुनियादी सुविधाओं से मरहुम है . इस अवसर पर चन्द्रदेवमुण्डा, भीमसेन मुण्डा, शौकत अंसारी, राहुल, प्रोे राजू मांझी, प्रो जाफर अब्बास, प्रो राजेन्द्र महतो, प्रो बास्के ने भी सभा को सम्बोधित किया.इस अवसर पर मुख्य रूप से शमीना बेगम, नुसरत जहाँ, कहकंशा, नौरीन, इशात, वीरेन्द्र, मो फिरोज, असगर, समीना खातुन, समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें