27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के विवि-कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

प्रथम चरण में बैकलॉग की नियुक्ति की जा रही रांची : जेपीएससी द्वारा राज्य के विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. प्रथम चरण में बैकलॉग की नियुक्ति की जा रही है. आयोग ने फिलहाल 11 विषयों में किये गये आवेदन के तहत शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, पब्लिकेशन आदि के आधार […]

प्रथम चरण में बैकलॉग की नियुक्ति की जा रही
रांची : जेपीएससी द्वारा राज्य के विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. प्रथम चरण में बैकलॉग की नियुक्ति की जा रही है. आयोग ने फिलहाल 11 विषयों में किये गये आवेदन के तहत शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, पब्लिकेशन आदि के आधार पर अंकों का निर्धारण किया है. शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं पब्लिकेशन के लिए निर्धारित 85 प्रतिशत अंक के विरुद्ध प्राप्तांक आयोग ने जारी किया है.
आयोग की वेबसाइट पर प्राप्तांक उपलब्ध कराया गया है. नाम अौर जन्म तिथि दर्ज कर उम्मीदवार अपना प्राप्तांक देख सकते हैं. यदि किसी उम्मीदवार को लगता है कि उसे जारी किये गये प्राप्तांक से अधिक अंक मिलने चाहिए, तो वे अपना दावा प्रमाणपत्र/अंक पत्र के साथ आयोग की वेबसाइट पर 31 दिसंबर 2019 तक भेज सकते हैं. इसके बाद आयोग उम्मीदवारों की सूची उनके दावे पर निर्णय/निराकरण के बाद जारी करेगी. दस्तावेज की जांच के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा.
प्रथम चरण में 11 विषयों में किये गये आवेदन के आधार पर अंकों का हुआ निर्धारण
अंक निर्धारण
परीक्षा वेटेज
मैट्रिक 10
इंटरमीडिएट 10
ग्रेजुएशन 18
पोस्ट ग्रेजुएशन 22
पीएचडी/नेट/जेट 15
पोस्ट पीएचडी
रिसर्च/शैक्षणिक अनुभव 05
पब्लिकेशन 05
कुल 85
पीएचडी/नेट/जेट का अंक
ग्रेड प्वाइंट अंक
जेआरएफ पीएचडी 15
2009 यूजीसी रेगुलेशन
के आधार पर पीएचडी 12
नेट/जेट बिना पीएचडी 09
2009 रेगुलेशन के तहत
पीएचडी बिना नेट/जेट 09
11 जुलाई 2009 से
पहले पीएचडी रजिस्टर्ड 09
प्रथम चरण में इन विषयों का प्राप्तांक जारी
आयोग ने प्रथम चरण में कई विषयों का प्राप्तांक जारी किया है, इनमें मानवशास्त्र, बांग्ला, बॉटनी, केमिस्ट्री, इंग्लिश, हिस्ट्री, हिंदी, भूगर्भशास्त्र, मनोविज्ञान, फिजिक्स व उर्दू हैं. इन विषयों में विभिन्न विवि में कुल 299 पद रिक्त हैं. शेष विषयों के अंक निर्धारण का कार्य जारी है. मालूम हो कि झारखंड में 16 जुलाई 2016 से नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की गयी थी. आवेदन मंगाने के बाद तकनीकी कारणों से 15 जनवरी 2019 को नियुक्ति प्रकिया स्थगित कर दी गयी थी.
किस विश्वविद्यालय में किस विषय में हैं कितनी रिक्तियां
विषय रांची विवि विनोबा भावे सिदो-कान्हू नीलांबर-पीतांबर कोल्हान विवि
मानवशास्त्र 07 — 01 — —
बांग्ला 04 06 03 — 07
बॉटनी 09 11 04 04 04
केमिस्ट्री 13 — 07 05 08
इंग्लिश 17 24 09 07 14
हिस्ट्री — 12 04 06 05
हिंदी 07 12 08 — —
भूगर्भशास्त्र 06 — 01 01 —
मनोविज्ञान 12 — 05 03 05
भौतिकी 02 — 14 02 08
उर्दू 08 08 03 01 02

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें