चान्हो घटना की रिपोर्ट पहुंची सरकार के पासवरीय संवाददाता, रांचीचान्हो घटना को लेकर रांची प्रमंडल के आयुक्त और आइजी की संयुक्त रिपोर्ट सरकार के पास पहुंच गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना से पहले रांची जिले के बड़े अफसरों ने विवाद को सुलझाने की कोई पहल नहीं की. हालांकि रिपोर्ट में किसी बड़े अफसर के नाम का जिक्र नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक चान्हो के सिलागाईं में जमीन को लेकर दो गुटों में लंबे समय से विवाद चल रहा था. पिछले साल भी धार्मिक कार्यक्रम को लेकर विवाद हुआ था. स्पेशल ब्रांच ने भी सिलागाईं में चल रहे विवाद को लेकर डीसी-एसएसपी को अलर्ट किया था, लेकिन बड़े अफसरों के स्तर से विवाद को सुलझाने के लिए कोई पहल नहीं की गयी. आयुक्त और आइजी की रिपोर्ट में विवाद के लिए चान्हो के अंचल निरीक्षक (सीआइ) और अंचलाधिकारी (सीओ) को जिम्मेदार ठहराया गया है. दोनों अधिकारियों ने गैर मजरूआ जमीन को बंदोबस्त करने की अनुशंसा की थी. गैर मजरूआ जमीन की बंदोबस्ती करना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. चान्हो के बीडीओ ने ग्रामीणों के बीच गलत बयानबाजी की थी. इससे ग्रामीणों में आक्रोश हैं. रिपोर्ट में घटना के लिए चान्हो थाना प्रभारी को भी जिम्मेदार ठहराया गया है. कहा गया है कि सिलागाईं गांव में पांच हजार से अधिक लोग जुटे थे. इसकी तैयारी कई दिन पहले से हुई होगी, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी. ज्ञात हो कि 29 जुलाई को सिलागाईं गांव में जमीन विवाद को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों पर हमला कर दिया था. घरों में तोड़-फोड़ और लूटपाट की थी. घटना में दशरथ उरांव नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि 34 लोग घायल हो गये थे. घायलों में खलारी डीएसपी समेत 13 पुलिसकर्मी भी शामिल थे. घटना को लेकर रांची के डीसी और एसएसपी ने अपनी संयुक्त रिपोर्ट प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपी थी. जिसमें घटना के लिए चान्हो के बीडीओ व सीओ जिम्मेदार ठहराया गया था.आयुक्त-आइजी की रिपोर्ट में जो दोषी हैं- जिले के बड़े अफसर- चान्हो के बीडीओ, सीओ व सीआइ- चान्हो थाना के प्रभारीडीसी-एसएसपी की रिपोर्ट में जो दोषी थे- चान्हो के बीडीओ व सीओरांची जिले में जो बड़े अफसर हैंडीसीएसएसपीग्रामीण एसपीएडीएम लॉ एंड ऑर्डरएसडीओ
BREAKING NEWS
विवाद सुलझाने के लिए जिले के बड़े अफसरों ने नहीं की पहल : रिपोर्ट
चान्हो घटना की रिपोर्ट पहुंची सरकार के पासवरीय संवाददाता, रांचीचान्हो घटना को लेकर रांची प्रमंडल के आयुक्त और आइजी की संयुक्त रिपोर्ट सरकार के पास पहुंच गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना से पहले रांची जिले के बड़े अफसरों ने विवाद को सुलझाने की कोई पहल नहीं की. हालांकि रिपोर्ट में किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement