20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल परगना के तीन जिलों में 50 फीसदी भी रोपनी नहीं

संवाददाता, देवघरबारिश की दगाबाजी ने संताल परगना में धान की रोपनी को प्रभावित किया है. संताल परगना के तीन जिलों में रोपनी 50 फीसदी भी नहीं हो पायी है. असमय व अनियमित बारिश के कारण किसान पशोपेश में हैं. संताल परगना के कृषि उपनिदेशक एसएन सरस्वती ने बताया कि देवघर, गोड्डा व दुमका में केवल […]

संवाददाता, देवघरबारिश की दगाबाजी ने संताल परगना में धान की रोपनी को प्रभावित किया है. संताल परगना के तीन जिलों में रोपनी 50 फीसदी भी नहीं हो पायी है. असमय व अनियमित बारिश के कारण किसान पशोपेश में हैं. संताल परगना के कृषि उपनिदेशक एसएन सरस्वती ने बताया कि देवघर, गोड्डा व दुमका में केवल निचले इलाकों में रोपनी हो पायी है. ऊपरी इलाकों में जमीन परती रह गयी. इन तीन जिलों में शुरुआत में बारिश काफी कम हुई थी. इसलिए किसान बिचड़ा समय पर नहीं डाल पाये. साहिबगंज व पाकुड़ में शुरुआती दिनों में हुई बारिश से खेतों में आयी नमी से किसानों ने बिचड़ा डाल दिया था, इस कारण बाद में हुई बारिश का फायदा रोपनी में हुआ. इसके अलावा गंगा नदी के किनारे वाले खेतों में अच्छी रोपनी हुई है. संताल परगना में रोपनी (31 जुलाई 2014 तक )जिला अच्छादन देवघर47.4 %गोड्डा48.9 %दुमका49.7 %जामताड़ा52.4 %पाकुड़80 %साहिबगंज80 % – स्रोत : कृषि विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें