23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम : अधिवक्ता के साथ मारपीट व छिनतई मामले में एक को जेल

नामकुम : थाना क्षेत्र के तेतरीटोली निवासी अधिवक्ता चंदन कुमार दीक्षित के साथ मारपीट व छिनतई के आरोप में पुलिस ने नामकुम खटाल निवासी राम कुमार राय के पुत्र राहुल कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में अधिवक्ता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि 2003 […]

नामकुम : थाना क्षेत्र के तेतरीटोली निवासी अधिवक्ता चंदन कुमार दीक्षित के साथ मारपीट व छिनतई के आरोप में पुलिस ने नामकुम खटाल निवासी राम कुमार राय के पुत्र राहुल कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में अधिवक्ता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में कहा है कि 2003 में खरीदी गयी जमीन पर चहारदीवारी की मरम्मत करा रहे थे. इसी क्रम में रविवार को डोरंडा थाना क्षेत्र के हुंडरू निवासी संतोष कुमार गोप, विजय कुमार गोप, बिनोद गोप उर्फ बिनु, मंजु देवी समेत दर्जन भर लोग वहां पहुंचे. गाली-गलौज की. इसके बाद पिस्तौल निकाल कर 10 लाख देने के बाद काम करने को कहा. मरम्मत की जा रही चहारदीवारी भी गिरा दी.
विरोध करने पर संतोष कुमार गोप ने जान मारने की नीयत से पिस्तौल से फायर कर दिया परंतु गोली नहीं चली. इसी बीच विजय गोप व बिनु गोप ने मारपीट कर उनसे 40 हजार नकद व सोने की चेन छीन ली. वह किसी तरह वहां से भागे व पीसीआर 19 को फोन किया. पुलिस को आता देख सभी भागने लगे. मौके से पुलिस ने पिस्तौल के साथ एक युवक को पकड़ा. जिसने पूछताछ में अपना नाम राहुल कुमार बताया.
चंदन दीक्षित ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाने, जानलेवा हमला करने, 40 हजार नकद, चेन सहित डेढ़ लाख के नुकसान की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं मामले में संतोष कुमार गोप ने उक्त जमीन को अपनी खतियानी जमीन बताते हुए चंदन दीक्षित द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें