20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमाड़ में आइइडी ब्लास्ट, दो जवान घायल

रांची/तमाड़ : नक्सलियों ने तमाड़ के ईचापीड़ी के जंगल में रविवार सुबह 5:30 बजे आइइडी बम ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आने से कोबरा बटालियन के दो जवान जख्मी हो गये. घायल प्रणय दास और जिग्नेश चौधरी को सुबह करीब आठ बजे हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया़ प्रणय दास […]

रांची/तमाड़ : नक्सलियों ने तमाड़ के ईचापीड़ी के जंगल में रविवार सुबह 5:30 बजे आइइडी बम ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आने से कोबरा बटालियन के दो जवान जख्मी हो गये.

घायल प्रणय दास और जिग्नेश चौधरी को सुबह करीब आठ बजे हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया़ प्रणय दास की स्थिति गंभीर होने पर मेडिका से ग्रीन कॉरिडोर बना कर 19 मिनट में रांची एयरपोर्ट भेजा गया. रविवार दिन के 12: 50 बजे मेडिका से एंबुलेंस उसे लेकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ और 1:09 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचा़

वहां से एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली भेजा गया़ इधर जिग्नेश चौधरी के सिर में जख्म होने के कारण मेडिका में उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

कैसे हुई घटना : सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की टीम पैदल सर्च पर थी. इस दौरान रास्ते में पहले से छिपाकर रखे गए आइइडी में लगे तार को बैट्री के जरिये साइड से आये एक नक्सली ने विस्फोट करा दिया और भाग गया. इसमें कोबरा के दो जवान घायल हो गये. सूचना मिलते ही अभियान एसपी और सीआरपीएफ के कमांडेंट घटनास्थल पर पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया. पुलिस के जवानों ने पूरे जंगल और आसपास क्षेत्र को घेराबंदी कर जंगल में सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

नक्सलियों की धर पकड़ के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी ऑपरेशन एमएल मिणा, सीआरपीएफ आइजी संजय लाठकर, एसएसपी अनीश गुप्ता मेडिका पहुंचे़ घटना के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि पहले से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए प्रेशर आइइडी पर सर्च अभियान के दौरान जवान का पैर पड़ने से यह घटना हुई है. अभी विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया.

मेडिका में भर्ती जिग्नेश चौधरी की स्थिति सामान्य

तमाड़ ब्लास्ट में घायल जवान जिग्नेश चौधरी का इलाज बूटी मोड़ स्थित जिग्नेश चौधरी का इलाज मेडिका अस्पताल मेें चल रहा है. जवान को सिर में चाेट लगी है, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर नहीं है. भर्ती कराने के बाद जवान का सीटी स्कैन जांच की गयी, जिसमें सब सामान्य आया है. जवान का इलाज न्यूरो सर्जन डॉ पैट्रिक मिंज की देखरेख में न्यूरो वार्ड में चल रहा है. सोमवार को आवश्यकता पड़ने पर कुछ और जांच की जायेगी.

नक्सली कितना भी कोशिश कर लें हम शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करायेंगे : एडीजी मीणा

एडीजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा ने कहा कि नक्सली चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं और हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने का़ हम हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करायेंगे़ आइइडी बम बलास्ट के संबंध में उन्होंने कहा कि हमें आशंका थी कि तमाड़ में नक्सली हमला हो सकता है़ पुलिस पार्टी पर हमला की सूचना मिली थी.

उन्हें कवर करने के लिए कोबरा बटालियन के जवान गये थे़ शांति पूर्ण चुनाव संपन्न करा कर जवान लौट रहे थे, अपनी मंशा में कामयाब नहीं होने के कारण नक्सलियों ने लौट रहे जवानों को निशाना बनाया़ उनमें से एक जवान को प्रणय दास को स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली भेज दिया गया है़

शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारे लिए चुनौती : आइजी लाठकर

सीआरपीएफ आइजी संजय लाठकर ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारे लिए चुनौती है़ दो चरण का चुनाव हमने शांतिपूर्ण करा लिया है़ तीन चरणों का चुनाव हमारे सामने है़ जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ व अन्य अर्द्धसैनिक बल ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव कराने का बीड़ा उठाया है़ उसे भी शांतिपूर्ण संपन्न करा लेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें