Advertisement
मेसरा : रास्ता बंद करने पर किया विरोध प्रदर्शन
मेसरा : सैनिक कॉलोनी से दीपाटोली कैंट के अंदर जानेवाले रास्ते को सेना द्वारा बंद करने को लेकर सोमवार को सैनिक कॉलोनी के पूर्व सैनिकों व महिलाओं ने दीपाटोली कैंट के भीतर हेलमेट चौक को जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी लौट गये. जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग […]
मेसरा : सैनिक कॉलोनी से दीपाटोली कैंट के अंदर जानेवाले रास्ते को सेना द्वारा बंद करने को लेकर सोमवार को सैनिक कॉलोनी के पूर्व सैनिकों व महिलाओं ने दीपाटोली कैंट के भीतर हेलमेट चौक को जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी लौट गये.
जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1.30 बजे सैनिक कॉलोनी की महिलाअों व पूर्व सैनिकों ने छावनी के भीतर स्थित जीओसी कार्यालय जाकर अधिकारी से बात करनी चाही, लेकिन वहां कोई अधिकारी नहीं मिले. लोगों ने यह समझ लिया कि कोई अधिकारी मिलना नहीं चाह रहे हैं. इससे आक्रोशित होकर महिलाएं हेलमेट चौक पहुंची व अधिकारी के आवास जानेवाले सारे रास्ते को जाम कर प्रदर्शन करने लगीं. इसी बीच कर्नल जवाहर मंडल अपनी गाड़ी लेकर आये, तो उन्हें आगे जाने नहीं दिया गया.
इस पर कर्नल ने महिलाओं पर गाड़ी चढ़ा देने का आदेश अपने ड्राइवर को दिया. महिलाएं यह सुनकर आक्रोशित गयीं. फिर सेना के आला अधिकारी ने आकर महिलाओं को समझाया व वापस चले गये. इस दौरान सूबेदार सीताराम प्रसाद, कैप्टन चंद्रमा सिंह, हवलदार विनोद सिंह, संतोष यादव, मुनिलाल, अशोक तिवारी के अलावे सैनिकों के घरों की महिलाएं मौजूद थीं.
तीन शिफ्ट में खुलता था गेट : सैनिक कॉलोनी के पूर्व सैनिकों ने बताया कि पहले सैनिक कॉलोनी के पास का गेट तीन शिफ्ट में खुलता था. सुबह 6.30 से 8.30 बजे, 11.30 से 12.30 व दोपहर में 1.30 से 3.00 बजे तक.
जिससे बच्चे स्कूल आना-जाना करते थे. उन्होंने यह भी बताया कि पहले डुमरदगा का रास्ता रोका गया. फिर अब सैनिक कॉलोनी का रास्ता रोक दिया गया. मंगलवार की सुबह सैनिक कॉलोनी के पूर्व सैनिक व उनके घरों की महिलाएं सैनिक कॉलोनी से कैंट के भीतर जानेवाले रास्ते को लेकर आगे की रणनीति बनायेंगे.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से रास्ता बंद किया जा रहा है: सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से छावनी क्षेत्र में छोटे-छोटे प्रवेश द्वार को बंद किया जा रहा है. जहां तक छावनी क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में आनेवाले बच्चों का सवाल है, तो उन्हें तीन शिफ्ट में प्रवेश करने दिया जायेगा. साथ ही जिन्हें अंदर आना है, वह परिचय पत्र दिखा कर मुख्य द्वार से अंदर आ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement