22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में 250 सवारियों वाली नौका डूबी

दो शव बरामद, 45 लोगों को बचाया जा सकाक्षमता से अधिक लोग सवार थे नाव पर सैकड़ों यात्रियों के डूबने या लापता होने की आशंकाराहत एवं बचाव कार्य के लिए पोत रवाना मौसम खराब, राहत एवं बचाव कार्य में आ रही बाधा एजेंसियां, ढाका मध्य बांग्लादेश में पद्मा नदी में सोमवार को क्षमता से अधिक […]

दो शव बरामद, 45 लोगों को बचाया जा सकाक्षमता से अधिक लोग सवार थे नाव पर सैकड़ों यात्रियों के डूबने या लापता होने की आशंकाराहत एवं बचाव कार्य के लिए पोत रवाना मौसम खराब, राहत एवं बचाव कार्य में आ रही बाधा एजेंसियां, ढाका मध्य बांग्लादेश में पद्मा नदी में सोमवार को क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी एक नौका डूब गयी. नौका में करीब 250 यात्री सवार थे. अधिकारियों ने कहा कि नदी का बहाव बहुत तेज था, जिससे मुशीगंज इलाके में नौका पलट गयी. नौका में क्षमता से दोगुनी संख्या में यात्री सवार थे. अब तक दो शव बरामद किये गये हैं, जबकि घटना के तुरंत बाद आसपास के इलाके में मौजूद पोतों और स्पीटबोट की मदद से करीब 45 यात्रियों को बचा लिया गया. अभी भी कई लोगों के फंसे होने या डूबने की आशंका है. टीवी चैनलों के अनुसार, नौसेना औैर दमकल विभाग के गोताखोर बचाव अभियान से जुड़ चुके हैं, लेकिन खराब मौसम की वजह से और शवों या जीवित यात्रियों को ढूंढ़ना मुश्किल हो गया है, क्योंकि नदी अशांत बनी हुई है. नौका दक्षिण-पश्चिमी मदारीपुर के केवराकांडी से मावा टर्मिनल जा रही थी, जब रास्ते में यह दुर्घटना हुई. बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि डूबी नौका पिनाक-6 को बाहर निकालने के लिए एक बचाव पोत को घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें