23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में तूफान ”बुलबुल” का असर, हल्की बारिश हुई

रांची : बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ का असर झारखंड में भी दिखा. शनिवार को राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हुई. दिन भर आकाश में बादल छाये रहे. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी कई जिलों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती […]

रांची : बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ का असर झारखंड में भी दिखा. शनिवार को राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हुई. दिन भर आकाश में बादल छाये रहे. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी कई जिलों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है.

राजधानी में 0.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23.4 और 16.8 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. विभाग के अनुसार, 11 नवंबर को सुबह में कोहरा छाया रह सकता है. आंशिक रूप से बादल भी छाये रह सकते हैं. 12 नवंबर को सुबह में कोहरा तो रहेगा, लेकिन बाद में आकाश साफ हो जायेगा.
इंडिगो की कोलकाता-रांची फ्लाइट रद्द, यात्री परेशान
रांची. चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ के कारण शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट को शाम 6.00 बजे से रविवार सुबह 6.00 बजे तक बंद कर दिया गया. खराब मौसम के कारण इंडिगो की शिलौंग-कोलकाता फ्लाइट को डायवर्ट कर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. विमान में 60 यात्री सवार थे. एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि सभी यात्रियों को एयरलाइंस द्वारा होटल में ठहराया गया है. विमान रविवार की सुबह कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा.
वहीं बुलबुल तूफान के कारण कोलकाता से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द कर दी गयी. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई़ हालांकि विमान के रद्द करने की सूचना यात्रियों को एसएमएम द्वारा दी गयी. वहीं एयर इंडिया का रायपुर-रांची-कोलकाता विमान रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शाम 7.25 बजे आया. इसके बाद विमान को रद्द कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें